दिल्ली में कोरोना से दूसरे दिन एक भी मौत नहीं, 24 घंटे में दर्ज हुए 41 नए मामले

Delhi Coronavirus Update : बीते 24 घंटों में सामने आए 41 केस के साथ ही दिल्‍ली में कुल कोरोना केसों का आंकड़ा 14,41,610 तक पहुंच गया है. 24 घंटे में 57 मरीज डिस्चार्ज हुए और यह आंकड़ा 14,16,140 हो गया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
दिल्ली में अब तक कोरोना वायरस से 25,100 लोगों की मौत हो चुकी है. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में शुक्रवार (10 दिसंबर) को दूसरे दिन कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण से एक भी मौत दर्ज नहीं की गई है. दिल्ली (Delhi) में अब तक कोरोना (Coronavirus) से 25,100 लोगों की मौत हो चुकी है. नए मामलों की बात करें तो पिछले 24 घंटे में कोविड-19 (COVID-19) के 41 केस दर्ज किए गए हैं. वहीं, कोरोना संक्रमण दर 0.07 फीसदी हो गई है. सक्रिय मरीजों की संख्या 370 हो गई है, जिसमें से होम आइसोलेशन (Home Isolation) में 169 मरीज हैं. सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.025 फीसदी और रिकवरी दर 98.23 फीसदी है.

बीते 24 घंटों में सामने आए 41 केस के साथ ही दिल्‍ली में कुल कोरोना केसों का आंकड़ा 14,41,610 तक पहुंच गया है. 24 घंटे में 57 मरीज डिस्चार्ज हुए और यह आंकड़ा 14,16,140 हो गया है. 24 घंटे में हुए 59,763 टेस्ट के साथ ही कुल टेस्ट का आंकड़ा 3,14,97,570 (RTPCR टेस्ट 53,174 एंटीजन 6589) तक पहुंच गया है. कंटेनमेंट जोन्स की संख्या 98 है, जबकि कोरोना डेथ रेट 1.74 फीसदी है.

Featured Video Of The Day
S Jaishankar On POK: जयशंकर के POK वाले बयान से Pakistan में सनसनी | Khabron Ki Khabar | NDTV India