भारत और स्लोवेनिया ने इंडिया-यूरोपियन यूनियन के बीच जल्द फ्री ट्रेड एग्रीमेंट की उम्मीद जताई है भारत-स्लोवेनिया संयुक्त समिति ने द्विपक्षीय आर्थिक संबंधों की समीक्षा की, व्यापार- निवेश का रोडमैप तैयार किया स्लोवेनिया की मध्य यूरोप में रणनीतिक स्थिति है और भारत के यूरोप से बढ़ते जुड़ाव को अनूठा अवसर माना जाता है