ठंड से ठिठुरा उत्तर भारत, दिल्ली-एनसीआर समेत कई इलाकों में घना कोहरा, नोएडा में 8 जनवरी तक स्कूल बंद

मौसम विज्ञान के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने समाचार एजेंसी एएनआई को जानकारी देते हुए कहा कि प्रयद्वीपीय और पूर्वोत्तर भारत के अधिकांश हिस्सों में अधिकतम तापमान सामान्य से भी अधिक रहने की संभावना है. उन्होंने बताया कि सर्दियों के मौसम के दौरान उत्तर भारत में वर्षा सामान्य से भी अधिक होने की संभावना है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins

उत्तर भारत के कई राज्यों में जबरदस्त शीतलहर (Cold Wave in North India) की स्थिति है. इसके कारण आम जनजीवन काफी प्रभावित भी हो रहे हैं. बुधवार को भारतीय मौसम विभाग (India Meteorological Department ) ने कहा कि उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब समेत दिल्ली एनसीआर में घना कोहरा की स्थिति ज्यादा देखने को मिलेगी. आईएमडी के अनुसार, देश के कई इलाकों में दृश्यता काफी कम देखने को मिलेगा. मौसम विभाग के अनुसार, आज उत्तर भारत के कई इलाकों में ठंड का प्रकोप जारी रहेगा. ठंड के कारण दिल्ली-एनसीआर के लोगों को भी काफी परेशानी होगी. नोएडा में 8 जनवरी तक स्कूल को बंद रखा गया है.

आईएमडी (IMD) के मुताबिक, मंगलवार देर शाम कोहरा छाए रहने के कारण इलाकों में दृश्यता कम हो गई, उत्तर प्रदेश के बरेली में दृश्यता सबसे कम 25 दर्ज की गई. 'बहुत घना' कोहरा तब होता है जब दृश्यता 0 और 50 मीटर के बीच होती है, 51 और 200 मीटर के बीच 'घना', 201 और 500 मीटर के बीच 'मध्यम' और 501 और 1,000 मीटर के बीच 'उथला' होता है.

Advertisement

IMD ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी देते हुए कहा कि  पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में बहुत घना कोहरा छाया हुआ था, पूर्वी उत्तर प्रदेश और पूर्वी राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में घना कोहरा मौजूद है. आईएमडी ने जानकारी देते हुए लिखा कि- पंजाब, हरियाणा, उत्तरी राजस्थान, पूर्वी राजस्थान से सटे पश्चिम मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश के मध्य भागों, दक्षिण असम और त्रिपुरा में मध्ययम से घना कोहरा पूरी तरह से छाया हुआ है.

Advertisement

मौसम विज्ञान के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने समाचार एजेंसी एएनआई को जानकारी देते हुए कहा कि प्रयद्वीपीय और पूर्वोत्तर भारत के अधिकांश हिस्सों में अधिकतम तापमान सामान्य से भी अधिक रहने की संभावना है. उन्होंने बताया कि सर्दियों के मौसम के दौरान उत्तर भारत में वर्षा सामान्य से भी अधिक होने की संभावना है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Zaheer Khan ने Viral Bowling Girl Sushila Meena के Video पर रियेक्ट करते हुए जमकर तारीफ की