अहिंसा हमारी पसंद, मजबूरी नहीं: जापान से भारत के सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल का दुनिया को संदेश

पाकिस्‍तान में पनप रहे आतंकवाद के बारे में दुनिया को बताने के लिए भारत के सांसदों का प्रतिनिधिमंडल कुछ देशों के दौरे पर है. ऐसे ही एक प्रतिनिधिदल ने 22 से 24 मई तक जापान का दौरा किया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नई दिल्‍ली:

'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता बताने और पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद का पर्दाफाश करने के लिए जदयू के राज्यसभा सांसद संजय झा के नेतृत्व में गए सर्वदलीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल का जापान दौरा खत्‍म हो गया है. इस मौके पर उन्होंने कहा कि अहिंसा हमारी पसंद है, मजबूरी नहीं. भारत आतंकवाद का जवाब दृढ़ संकल्प के साथ देगा. आपको बता दें कि 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारत ने सात कई पाकिस्‍तान पर जवाबी कार्रवाई करते हुए 'ऑपरेशन सिंदूर' लॉन्‍च किया था. 

रास बिहारी बोस का जिक्र 

संजय झा ने कहा, 'सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल ने 22 मई को टोक्यो के एडोगावा में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करके जापान यात्रा की शुरुआत की थी. महात्मा गांधी का शांति और सत्य का संदेश दुनिया का मार्गदर्शन करता है. इस यात्रा का समापन हम रास बिहारी बोस की जयंती की पूर्व संध्या पर उन्हें टोक्यो के तामा के कब्रिस्तान में श्रद्धांजलि देकर कर रहे हैं. भारत के महान स्वतंत्रता सेनानी रास बिहारी बोस ने जापान को अपनी कर्मभूमि बनाया था.' 

जब शांति खतरे में पड़ती है तो... 

उन्होंने कहा कि भारत महात्मा गांधी के दिखाए शांति के मार्ग का अनुसरण करता है, लेकिन जब शांति खतरे में पड़ती है तो हम रास बिहारी बोस की निडर भावना को भी आगे बढ़ाते हैं. शांति हमारी पसंद है, मजबूरी नहीं. झा ने कहा, 'अपनी तीन दिवसीय जापान यात्रा के दौरान हमने जापान के राजनीतिक नेतृत्व, नीति निर्माताओं, मीडिया और भारतीय समुदाय के साथ बातचीत की. हमें विदेश मंत्री ताकेशी इवाया, पूर्व प्रधानमंत्री योशीहिदे सुगा, राष्ट्रीय सुरक्षा समिति के अध्यक्ष ताकाशी एंडो और प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष फुकुशिरो नुकागा से मिलने का मौका मिला.' 

उन्‍होंने बताया कि इन सबके अलावा टोक्यो स्थित शीर्ष थिंक टैंक, कई देशों के राजदूतों, राजनयिकों और जीवंत भारतीय प्रवासी समुदाय के सदस्यों के साथ हमने बातचीत की. हर मंच पर, हमने आतंकवाद पर भारत की जीरो टॉलरेंस पॉलिसी को दृढ़ता से दोहराया और पाकिस्तान द्वारा सीमा पार आतंकवाद को लगातार संरक्षण दिए जाने को उजागर किया. 

22 से 24 मई तक था दौरा 

झा ने कहा कि प्रतिनिधिमंडल ने जापान-भारत संसदीय मैत्री लीग के सदस्यों, नेशनल डाएट (जापान की संसद) के सदस्यों, यासुहिरो हनाशी (कार्यवाहक अध्यक्ष, लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी (एलडीपी) की आतंकवाद-रोधी समिति), मिनोरू किहारा (पूर्व रक्षा मंत्री) और शिनाको त्सुचिया (महानिदेशक, अंतर्राष्ट्रीय ब्यूरो, एलडीपी) के साथ भी सार्थक वार्ता की. उन्‍होंने बताया कि यात्रा के दौरान जापान से मिले स्पष्ट और मजबूत समर्थन से हम बहुत उत्साहित हैं. जदयू से राज्यसभा सांसद संजय झा के नेतृत्व में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल 22 से 24 मई तक जापान के दौरे पर था. 

Featured Video Of The Day
Raebareli Dalit Murder: यूपी में 48 घंटे में 20 एनकाउंटर! | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon