दिल्ली के फ्लैट से 262 करोड़ की ड्रग्स जब्त, सेल्स मैन निकला मास्टरमाइंड

NCB ने शेन वारिस को 20 नवंबर को गिरफ्तार किया. पूछताछ में उसने बताया कि वह अपने बॉस के कहने पर फेक सिम कार्ड, व्हाट्सएप और जैंगी जैसे एन्क्रिप्टेड ऐप्स का इस्तेमाल करता था, जिससे उसके नेटवर्क की गतिविधियां किसी को पता न चले. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • NCB ने नोएडा से 25 वर्षीय शेन वारिस को गिरफ्तार कर दिल्ली-NCR में बड़े सिंथेटिक ड्रग रैकेट का पर्दाफाश किया.
  • शेन वारिस ने पूछताछ में फर्जी सिम और एन्क्रिप्टेड ऐप्स के जरिए ड्रग नेटवर्क चलाने की जानकारी दी है.
  • छतरपुर से 328 किलो मेथाम्फेटामाइन बरामद की गई, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 262 करोड़ रुपए है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्‍ली :

नारकोटिक्‍स कंट्रोल ब्‍यूरो ने दिल्‍ली-एनसीआर में एक बड़े सिंथेटिक ड्रग रैकेट का पर्दाफाश करने में कामयाबी हासिल की है. एनसीबी ने इस मामले में नोएडा से 25 साल के शेन वारिस को गिरफ्तार किया था, जिसने पूछताछ में कई अहम खुलासे किए. उसी के जरिए एजेंसियों को अब तक की सबसे बड़ी बरामदगियों में से एक 328.54 किलो मेथाम्फेटामाइन तक पहुंचने में मदद मिली. अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में इसकी कीमत करीब 262 करोड़ रुपए बताई जा रही है.इस मामले में अब तक दो लोगों की गिरफ्तारी हुई है. 

ये भी पढ़ें: दुबई पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 13 हजार करोड़ के ड्रग्स मामले में आरोपी ऋतिक बजाज को दबोचा

शेन वारिस उत्तर प्रदेश के अमरोहा स्थित मंगरौली गांव का रहने वाला है. वह नोएडा के सेक्‍टर-5 हरौला के एक फ्लैट में रहता था और खुद को एक कंपनी में सेल्स मैनेजर बताता था. NCB टीम की जांच में शेन वारिस का नाम सामने आने के बाद उसे 20 नवंबर को गिरफ्तार किया.

फर्जी सिम और एन्क्रिप्टेड ऐप्स ऐप्स से चलता था ‘ड्रग नेटवर्क'

पूछताछ में उसने बताया कि वह अपने बॉस के कहने पर फेक सिम कार्ड, व्हाट्सएप और जैंगी जैसे एन्क्रिप्टेड ऐप्स का इस्तेमाल करता था, जिससे उसके नेटवर्क की गतिविधियां किसी को पता न चले. 

साथ ही शेन से पूछताछ में ड्रग नेटवर्क के बारे में अहम जानकारी मिली और उसने एस्थर किनिमी नाम की एक महिला के बारे में बताया, जिसने पहले उसके जरिए एक ड्रग कंसाइनमेंट भिजवाया था. शेन ने उसका मोबाइल नंबर, पता और नेटवर्क की जानकारियां भी साझा की. पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है. 

छतरपुर से भारी मात्रा में मेथाम्फेटामाइन की हुई बरामदगी

शेन से मिली जानकारी के आधार पर NCB ने छतरपुर एन्क्लेव फेज-2 में स्थित एक बिल्डिंग पर 20 नवंबर की रात छापेमारी की. यहां से 328.54 किलो मेथाम्फेटामाइन बरामद हुई, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 262 करोड़ रुपए है. यह बरामदगी अपने-आप में बेहद बड़ी मानी जा रही है. यह ड्रग्‍स एस्थर किनिमी के फ्लैट से बरामद हुआ है और वह नागालैंड की रहने वाली है. 

Advertisement

जांच में सामने आया है कि शेन इस पूरे नेटवर्क में एक अहम भूमिका निभा रहा था और उसके “बॉस” विदेशी ऑपरेटिव्स थे, जो भारत में बैठे लोगों को ऐप्स और कोडवर्ड के जरिए निर्देश भेजते थे. 

शेन द्वारा बताए गए इनपुट से ये पता चला 

  • गिरोह के कई और सदस्यों की पहचान
  • नेटवर्क के बारे में पूरी जानकारी
  • इस्तेमाल किए जाने वाले रूट
  • स्टोरेज और ट्रांसपोर्ट के तरीके
  • और संभावित फंडिंग चैनल्स को समझने में एजेंसियों की काफी मदद की है. 

विदेशी कनेक्‍शन, सप्‍लाई चेन और वित्तीय लेनदेन खंगाले जा रहे

इस मामले में फिलहाल विस्‍तृत जांच की जा रही है. NCB ने बताया कि मामला अभी शुरुआती चरण में है. एजेंसियां ड्रग सप्लाई चेन, वित्तीय लेनदेन, विदेशी कनेक्शन और बाकी सह-साजिशकर्ताओं के बारे में और गहराई से जांच कर रही हैं. आने वाले दिनों में और गिरफ्तारियां और बरामदगियां होने की संभावना जताई जा रही है. 
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Justice Surya Kant को 53वें CJI की कमान, गांव में हुआ भव्य स्वागत, क्या बोला परिवार | Ground Report
Topics mentioned in this article