नोएडा: डॉक्टर पर गलत आंख के ऑपरेशन का लगाया था आरोप, अब पीड़ित ने लिया यू-टर्न

ग्रेटर नोएडा के एक अस्पताल में अपनी बायीं आंख की सर्जरी कराने गए सात वर्षीय बच्चे के पिता ने पहले दावा किया था कि उसकी दाहिनी आंख की सर्जरी की गई थी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
डॉक्टर ने ऑपरेशन से पहले बताया था कि लड़के की आंख में प्लास्टिक जैसी कोई वस्‍तु है.
नोएडा:

उत्तर प्रदेश में एक अस्‍पताल पर चिकित्‍सा में लापरवाही का आरोप लगाने के दो महीनों के बाद एक सात साल के बच्‍चे के माता-पिता ने यू-टर्न ले लिया है. ग्रेटर नोएडा के एक अस्पताल में अपनी बाईं आंख की सर्जरी पहुंचे एक सात साल के लड़के के पिता ने दावा किया था कि उसकी दाईं आंख का ऑपरेशन किया गया था. यह घटना 12 नवंबर को सेक्टर गामा 1 स्थित आनंद स्पेक्ट्रम अस्पताल में हुई.

लड़के के पिता नितिन भाटी के अनुसार, वे उसे अस्पताल इसलिए ले गए थे क्योंकि उसकी बाईं आंख से अक्सर पानी आ रहा था. जांच के बाद डॉक्टर आनंद वर्मा ने कथित तौर पर उन्हें बताया कि उसकी आंख में प्लास्टिक जैसी कोई चीज है, जिसे ऑपरेशन से ठीक किया जा सकता है. 

अधिकारियों ने बताया कि ऑपरेशन में 45,000 रुपये खर्च हुए. पिता ने दावा किया कि घर पहुंचने पर लड़के की मां ने देखा कि ऑपरेशन गलत आंख पर किया गया था. पुलिस ने बताया कि  इसके बाद उसके माता-पिता ने डॉक्टर से बात की, लेकिन डॉक्‍टर और उनके स्टाफ ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया. 

इसके बाद परिवार ने अस्पताल में हंगामा किया और गौतम बुद्ध नगर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) से शिकायत दर्ज कराई. लड़के के पिता ने अपनी शिकायत में डॉक्टर का लाइसेंस रद्द करने और अस्पताल को सील करने की भी मांग की है. 

महीनों बाद परिवार ने यू-टर्न लेते हुए अपनी शिकायत में संशोधन किया है. 
 

Featured Video Of The Day
International Space Mission: May में इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन जाएंगे Group Captain Shubhanshu Shukla