NEET Exam Scam: नोएडा में STF की बड़ी कार्रवाई, नीट की परीक्षा पास कराने के नाम पर ठगी करने वाले तीन गिरफ्तार

NEET Exam Fraud in Noida: नीट की परीक्षा पास कराने के नाम पर नोएडा में ठगी करने वालों का पर्दाफाश हुआ है. एसटीएफ की टीम ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
NEET परीक्षा में ठगी मामले में नोएडा एसटीएफ की कार्रवाई

NEET Exam Passing Scam: नीट की परीक्षा में पास कराने के नाम पर ठगी करने वाले गैंग का नोएडा में पर्दाफाश हुआ है. मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. Noida STF ने नीट यूजी परीक्षाओं में पास कराने के नाम पर ठगी (NEET UG Exam Scam) करने वाले गैंग को पकड़ा है. तीनों को नोएडा के सेक्टर 3 से गिरफ्तार किया गया है.

कंपनी रजिस्ट्रेशन करके कर रहे थे ठगी

नोएडा सेक्टर-3 के पते पर SHREYANVI EDU OPC PVT LTD रजिस्ट्रेशन कराकर तीनों अपना ऑफिस चला रहे थे. एसटीएफ की टीम ने कॉलिंग करने वाले 6 मोबाइल फोन, 4 व्यक्तिगत मोबाइल फोन, अभ्यार्थियों का डेटा और फाच्यूर्नर कार जब्त किए हैं. जानकारी के अनुसार, अभ्यार्थियों को पास कराने के लिए ठग पांच लाख रुपए की डिमांड करते थे. रुपए एकाउंट में या पीडीसी चेक से लेते थे.

ये भी पढ़ें :- NEET UG 2025: "पिछले साल से कठिन था इस बार का फिजिक्स", जानें नीट पेपर के फॉर्मेट को लेकर एक्सपर्ट की राय

आगे की योजना भी थी तय

ठगी करने वाले नीट के अभ्यार्थियों से कहते थे कि एग्जाम देते समय जो उत्तर आते हैं, उन्हें ही ओएमआर शीट में भरे, बाकी खाली छोड़ दें. इस ओएमआर शीट को निकाल कर इसमें सही उत्तर भर देने की बात कहते थे. अगर अभ्यर्थी का प्रवेश हो जाता, तो पैसा इनका हो जाता और न होने की दशा में यह टालते रहते या अधिक दबाव पड़ने पर स्थान बदल कर भाग जाते.

ये भी पढ़ें :- किस मामले में फंस गए हैं दैतापति सेवक रामकृष्ण? मुख्य प्रशासक ने जारी किया कारण बताओ नोटिस

Featured Video Of The Day
Jamshedpur MGM Hospital Building Collapses: 3 मौतों का ज़िम्मेदार कौन? | NDTV India