VIDEO : बाइक पर 'शक्तिमान' की तरह स्टंट करना पड़ा महंगा, पुलिस ने तीन दोस्तों को पहुंचाया जेल

पुलिस की मानें तो युवक सड़क सुरक्षा नियमों का उल्लंघन करते हुए बाइक से स्टंट कर रहा था. साथ ही फेमस होने के लिए जान को जोखिम में डालने वाले स्टंट का वीडियो और फोटो को सोशल मीडिया पर साझा किया था.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
बाइक पर खतरनाक स्टंट करता युवक (सोर्स - ट्विटर)
नोएडा:

बीच सड़क पर बाइक पर खतरनाक स्टंट करते हुए वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करना युवक को महंगा पड़ गया. 'शक्तिमान' की तरह स्टंट करने की वजह से युवक सलाखों के पीछे पहुंच गया. उसके साथ-साथ उसके दो दोस्तों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मामला नोएडा के सेक्टर-63 का है, जहां पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए तीन दोस्तों को हिरासत में लिया गया है. साथ ही तीन बाइकों को भी जब्त किया गया है, जिसका प्रयोग स्टंट बनाने के लिए किया गया था. यूपी पुलिस की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में ये जानकारी दी गई है.

स्टंट का वीडियो किया था शेयर 

विज्ञप्ति में कहा गया है कि शनिवार को पुलिस द्वारा बाइक पर स्टंट करते हुए फोटो/वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने वाले अभियुक्त विकास (पिता- गजेन्दर सिंह) व उसके सहयोगियों गौरव (पिता- अनिल) और सूरज (पिता- महक सिंह) को थाना क्षेत्र के एसजेएम अस्पताल के पास से गिरफ्तार गया है.

पुलिस की मानें तो विकास बीते गुरुवार को थाना सेक्टर-63 गौतमबुद्धनगर क्षेत्रान्तर्गत सड़क सुरक्षा नियमों का उल्लंघन करते हुए बाइक से स्टंट कर रहा था. साथ ही फेमस होने के लिए जान को जोखिम में डालने वाले स्टंट का वीडियो और फोटो को सोशल मीडिया पर साझा किया था. जबकि, सूरज और गौरव ने इस काम में उसकी मदद की थी. इसी मामले में कार्रवाई की गई है. 

जानकारी अनुसार गिरफ्तार किया गया विकास मूल रूप से बंदायू जनपद के वजीरगंज थाना क्षेत्र के बिसौली गांव का रहने वाला है, जो फिलहाल गाजियाबाद के बहरामपुर में रहता है. जबकि उसका सहयोगी सूरज बागपत और गौरव बुलंदशहर का रहने वाला है. 

यह भी पढ़ें -

"राज्यसभा जाने की जिद नहीं की, अखिलेश यादव ने बड़ा दिल दिखाया"- NDTV से बोले जयंत चौधरी

दिव्यांग बच्चे को फ्लाइट में चढ़ने से रोकने पर DGCA ने Indigo पर लगाया 5 लाख रुपये का जुर्माना

Advertisement
Featured Video Of The Day
I Love Muhammad के Poster पर FIR का सच क्या? | CM Yogi | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Syed Suhail
Topics mentioned in this article