नोएडा में मुस्लिम समाज ने फूल मालाओं से किया कांवड़ियों का स्वागत, देखें VIDEO

मुस्लिम समाज के लोगों ने कांवड़ियों के लिए फल और पानी की व्यवस्था भी की. इसके साथ कांवड़ियों पर फूल बरसाकर और गले में फूल माला डालकर स्वागत भी किया. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
मुस्लिम समाज के लोगों ने किया कांवड़ियों का स्वागत

यूपी के नोएडा में सांप्रदायिक सौहार्द की झांकी देखने को मिली. दरअसल, नोएडा पहुंचने पर मुस्लिम समाज के लोगों ने टेंट लगाकर कांवड़ियों का जोरदार स्वागत किया. उन्होंने कांवड़ियों के लिए फल और पानी की व्यवस्था भी की. इसके साथ कांवड़ियों पर फूल बरसाकर और गले में फूल माला डालकर स्वागत भी किया. 

सीएम योगी ने दिए हैं ये खास निर्देश

बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को हेलीकॉप्टर से कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा करने और कांवड़ यात्रा की निगरानी करने के निर्देश दिए थे. मेरठ मंडल के आयुक्त सुरेंद्र सिंह, जिलाधिकारी दीपक मीणा, मेरठ जोन के अपर पुलिस महानिदेशक राजीव सभरवाल, पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण ने मोदीपुरम, पल्लवपुरम में मार्ग पर खड़े होकर कांवड़ियों पर फूल बरसाए थे. तय कार्यक्रम के मुताबिक- हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की जानी थी, लेकिन मौसम खराब होने के कारण ऐसा नहीं किया जा सका था.

पुलिसकर्मियों ने कांवड़ियों को बांटे हेलमेट
वहीं गुरुवार को गौतमबुद्ध नगर में कांवड़ यात्रा ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने दोपहिया वाहनों पर सवार होकर हरिद्वार से लौट रहे कांवड़ियों को हेलमेट और राष्ट्रीय ध्वज वितरित किया. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यातायात नियमों के मद्देनजर पुलिस अधिकारियों और थाना प्रभारियों ने (बृहस्पतिवार को) दोपहिया वाहनों पर सवार कांवड़ियों को हेलमेट और तिरंगा भेंट किया था. 

(इनपुट्स भाषा से भी)

Featured Video Of The Day
Sucherita Kukreti | Owaisi Hijab PM Statement | PM In हिजाब, ओवैसी का मजहबी ख्वाब? | Mic On Hai
Topics mentioned in this article