बर्तन नहीं धोने पर मां ने डांटा, 14 साल की लड़की ने लोहे के तवे से मारकर कर डाला खून

एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि मृतका के भाई मुकेश राठौर ने अपनी भांजी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है. पुलिस ने धारा 304 के तहत मुकदमा दर्ज कर मंगलवार दोपहर को मृतका की 14 वर्षीय बेटी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसे बाल सुधार गृह भेज दिया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
नोएडा की एक सोसायटी में एक नाबालिग बेटी ने अपनी ही मां की तवा से मारकर हत्या कर दी. (सांकेतिक तस्वीर)
नोएडा:

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा (Noida) की एक सोसायटी में एक नाबालिग बेटी ने अपनी ही मां की तवा से मारकर हत्या कर दी. पुलिस अधिकारी ने बताया कि वारदात नोएडा के सेक्टर-77 स्थित अंतरिक्ष कैनवाल सोसायटी की है. सोसायटी के एच ब्लॉक की 14वीं मंजिल पर बने एक फ्लैट में रविवार रात को एक महिला का शव बरामद हुआ था. महिला के सिर सहित शरीर के अन्य हिस्सों पर चोट के निशान थे. ऐसे में पुलिस शुरू से ही इस मामले में हत्या की आशंका जता रही थी. जांच में यह बात सामने आई कि महिला की हत्या उसकी नाबालिग बेटी ने की थी.

पुलिस ने मृतक महिला के भाई की शिकायत पर नाबालिग बेटी के खिलाफ धारा 304 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है और मृतका की 14 वर्षीय बेटी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि नाबालिग को बाल सुधार गृह भेज दिया गया है और हत्या में प्रयुक्त लोहे का तवा भी बरामद कर लिया गया है.

ग्रेटर नोएडा: शराब के नशे में धुत्त IT कंपनी के मालिक ने कार से पीछा कर की युवती से छेड़छाड़, गिरफ्तार

Advertisement

मृतक महिला का नाम अनुराधा है. वह मूल रूप से शाहदरा की रहने वाली थी. उसकी शादी 16 साल पहले हुई थी और शादी के 5 साल बाद ही वह अपने पति से अलग रहने लगी थी. अनुराधा अपनी 14 साल की इकलौती बेटी के साथ फ्लैट में रहती थी, लेकिन मां और बेटी के सम्बंध तनावपूर्ण थे. पुलिस के मुताबिक कथित तौर पर उसकी मां उससे बदसलूकी भी करती थी जिससे वह परेशान रहती थी.

Advertisement

अनुराधा ग्रेटर नोएडा स्थित एक कंपनी में सप्लाई विभाग में काम करती थी. उसके घर लोगों का आना जाना लगा रहता था. सिंगल मदर होने के करण उसके दोस्त भी उसको चिढ़ाते थे. नोएडा के एडीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि महिला ने अपनी बेटी को बर्तन धुलने के लिए बोला था लेकिन बेटी ने बर्तन नहीं धोया तो मां ने उसे डांट दिया. इससे आहत बेटी ने तवे से सिर पर वार कर बेरहमी से मां को मार डाला.

Advertisement

नोएडा: दोस्त ने नहीं उठाया फोन तो इंजीनियर ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या की

एडीसीपी ने बताया इस मामले की प्रारम्भिक जांच में ही पता चल गया था वारदात किसी जानकार के हाथों है. जब अनुराधा की 14 साल की बेटी से पूछताछ की गई तो उसने बताया था कि वह सोसायटी में नीचे टहलने गई थी. कुछ देर बाद वापस लौटी तो मां खून से लथपथ पड़ी थी. पुलिस ने जब सीसीटीवी खंगाले और लोगों से पूछताछ की तो किसी बाहरी व्यक्ति के आने की कोई जानकारी नहीं मिली. अनुराधा की बेटी से जब सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने हत्या की बात कबूल कर ली.

Advertisement

एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि मृतका के भाई मुकेश राठौर ने अपनी भांजी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है. पुलिस ने धारा 304 के तहत मुकदमा दर्ज कर मंगलवार दोपहर को मृतका की 14 वर्षीय बेटी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसे बाल सुधार गृह भेज दिया गया है.

वीडियो: अब तक की सुर्खियां : 23 फरवरी , 2022

Featured Video Of The Day
Illegal Migrants: अपने घर, देश से उखड़े 12 Crore से ज़्यादा लोगों की समस्या कौन सुनेगा? | NDTV Duniya