यूपी के नोएडा जोन स्थित गार्डन गैलरिया मॉल में सूत्रा क्लब में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. घटना 1:00 बजे रात की है. जिसका 7 सेकंड का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. इस संबंध में एडीसीपी नोएडा जोन आशुतोष त्रिवेदी का कहना है कि थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के स्थित गार्डन गैलेरिया के स्थित बार में मारपीट, धक्का मुक्की के संबंध में एक वीडियो वायरल हुआ है. स्थानीय पुलिस को अभी तक इसके संबंध में किसी भी पक्ष द्वारा सूचना नहीं दी गई है.
वीडियो के माध्यम से प्रकरण प्रकाश में आने पर थाना सेक्टर 39 पुलिस को जांच हेतु निर्देशित किया गया है. सीसीटीवी फुटेज भी चेक किए जा रहे हैं. जो भी इसमें शामिल पाए जाएंगे उनके विरुद्ध विधिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी.
इससे पहले भी गार्डन गैलरिया के लेमन पाई बार में मारपीट हुई थी. जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. इसलिए पुलिस इस मामले को बड़ी गंभीरता से ले रही है.