नोएडा में कोरोना वायरस के 9 नए मामले, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट... अस्‍पताल में बनाए जाएंगे कोविड वार्ड

सभी मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है. इन मरीजों में 5 महिलाएं और 4 पुरुष शामिल हैं. वहीं एहतियात के लिए जल्द ही जिला अस्पताल में कोविड वार्ड बनाया जाएगा. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

दिल्ली के बाद अब नोएडा में भी कोरोनावायरस अपने पैर पसारना शुरू कर चुका है. नोएडा में कोरोनावायरस के 9 नए मामले सामने आए हैं. बता दें कि नोएडा में कुल एक्टिव केस 10 हो गए हैं. कोरोनावायरस के इन बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी किया है. 

यहां आपको बता दें कि सभी मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है. इन मरीजों में 5 महिलाएं और 4 पुरुष शामिल हैं. वहीं एहतियात के लिए जल्द ही जिला अस्पताल में कोविड वार्ड बनाया जाएगा. बता दें कि नोएडा में कोरोना का पहला मामला सोमवार को सामने आया था. 

जानकारी के मुताबिक एक 55 साल की महिला कोविड पॉजिटिव पाई गई थी. इसके बाद से ही प्रशासन ने टेस्टिंग बढ़ाने की बात की थी और एहतियात बरतना शुरू कर दिया था. इसी वजह से मंगलवार को कोविड-19 के 9 मामले सामने आए हैं. हालांकि, प्रशासन ने कहा है कि लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है. 

देशभर में कोविड के 1000 से ज्यादा मामले

बता दें कि अब तक देशभर में कोविड-19 के 1000 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं जिनमें से 752 मामलों की हाल ही में ही पुष्टि हुई है. जानकारी के मुताबिक कोविड-19 के सबसे अधिक सक्रिय मामले फिलहाल केरल में हैं. 

राज्यकोविड-19 के मामले
केरल430
महाराष्ट्र209
दिल्ली104
उत्तर प्रदेश25
बंगाल12
गुजरात83
कर्नाटक47

कुछ राज्यों जैसे अंडमान और निकोबार, अरुणाचल प्रदेश, असम, बिहार, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर आदि में फिलहाल कोविड-19 का कोई सक्रिय मामला दर्ज नहीं है.

Featured Video Of The Day
Sikkim प्रगति का मॉडल बना... सिक्किम के 50 वर्ष पूरे होने पर बोले PM Modi