नोएडा में घने कोहरे के कारण 2 बसों में टक्‍कर, कई लोग हुए घायल

दिल्ली-एनसीआर समेत पूरा उत्तर भारत घने कोहरे की चपेट में है. दिल्ली से सटे नोएडा में कोहरे के दो बसों में टक्कर हो गई. इस हादसे में कई लोग घायल हो गए हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
ये हादसा सुबह के समय हुआ है.
नोएडा:

नोएडा में घने कोहरे के कारण आज दो बसों में टक्‍कर हो गई. इस हादसे में कई लोगों के घायल होने की खबर हैं. ये हादस आज सुबह हुआ है. आज सुबह से ही दिल्ली-एनसीआर के कई हिस्सों में घना कोहरा छाया हुआ है. घने कोहरे की वजह से विज़िबिलिटी कम हो गई है. ऐसे में सड़कों पर वाहन धीमी गति से चल रहे हैं. 

राजस्थान में सड़क हादसे में एक की मौत

राजस्थान के गंगानगर जिले में सोमवार की सुबह एक सड़क हादसे में महिला सहित तीन लोगों की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गए थे. पुलिस ने बताया कि यह हादसा उस समय हुआ जब एक जीप सामने से आ रही रोडवेज की बस से जा टकराई. हादसे का कारण घना कोहरा बताया जा रहा है. पदमपुर के थानाधिकारी सुरेंद्र राणा ने बताया कि हादसे में जीप में सवार गुरचरण सिंह, बादल सिंह व स्वर्णजीत कौर की मौत हो गई. दो व्यक्ति हादसे में घायल हुए हैं जिनका इलाज चल रहा है. रोडवेज की बस गंगानगर से बीकानेर के लिए निकली थी जबकि जीप में सवार लोग गंगानगर जा रहे थे.

Featured Video Of The Day
Kanwar Yatra DJ Rules: कांवड़ यात्रा में DJ बजाने को लेकर क्या है नियम?
Topics mentioned in this article