2021 का नोबेल शांति पुरस्कार पत्रकार मारिया रसा और दिमित्री मुरातोव को दिया गया है.
ओस्लो:
फिलीपींस की पत्रकार मारिया रसा और रूस के दिमित्री मुरातोव को संयुक्त रूप से वर्ष 2021 का शांति का नोबेल पुरस्कार देने का एलान किया गया है. दोनों पत्रकारों ने अपने-अपने देशों में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की लड़ाई के लिए उल्लेखनीय योगदान दिया है.
नोबेल कमेटी की अध्यक्ष बेरिट रीस-एंडरसन ने पुरस्कारों का एलान करते हुए कहा, "अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की रक्षा के उनके प्रयासों, जो लोकतंत्र और स्थायी शांति के लिए एक पूर्व शर्त है, के लिए इस जोड़ी को सम्मानित किया गया है."
Featured Video Of The Day
Maharashtra Train Accident: ट्रेन में आग की अफवाह, सुन कूदे यात्री, दूसरी ट्रेन ने रौंदा