उत्तर प्रदेश की राजनीति में घमासान नहीं, सरकार-संगठन दोनों एक-दूसरे के पूरक : राज्यमंत्री बीएल वर्मा

बीएल वर्मा ने कहा, सरकार भी हमारी ही है और इसलिए हम एक-दूसरे के पूरक हैं. संगठन अपनी जगह है और सरकार अपनी जगह है. मैं भी कार्यकर्ता हूं और कार्यकर्ताओं का सम्मान करता हूं. 

Advertisement
Read Time: 2 mins

उत्तर प्रदेश में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बयान के बाद मतभेदों की खबरें सामने आ रही थी. अब केंद्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा ने इस मामले पर स्थिति साफ की है, सरकार अपनी जगह है और संगठन अपना कार्य कर रही है. कार्यकर्ता का सम्मान संगठन भी करता है और सरकार भी करती है. 

बीएल वर्मा ने कहा, सरकार भी हमारी ही है और इसलिए हम एक दूसरे के पूरक हैं. संगठन अपनी जगह है और सरकार अपनी जगह है. मैं भी कार्यकर्ता हूं और कार्यकर्ताओं का सम्मान करता हूं. बीजेपी एक कार्यकर्ता आधारित पार्टी है कार्यकर्ताओं का सम्मान तो हम सभी करते हैं.

उन्होंने कहा, संगठन और सरकार मिलकर ही आगे बढ़ते हैं. संगठन का काम संगठन करता है और सरकार का काम सरकार करती है. संगठन और सरकार मिलकर ही देश और प्रदेश की रफ्तार को आगे बढ़ाते हैं.

बता दें कि उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ने भी इस मामले में एक पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने कहा है कि, "संगठन सरकार से बड़ा है, कार्यकर्ताओं का दर्द मेरा दर्द है संगठन से बड़ा कोई नहीं, कार्यकर्ता ही गौरव है..." 

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बयान के बाद से ही उत्तर प्रदेश सरकार में घमासान चल रहा है. हालांकि, बीएल वर्मा ने स्पष्ट किया है कि सरकार के बीच सबकुछ ठीक है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Lucknow University के Convocation Ceremony में कुलपति और छात्रों ने बड़ी बात बता दी
Topics mentioned in this article