झारखंड में किसी आदिवासी नेता को मुख्यमंत्री का कार्यकाल पूरा नहीं करने दिया गया: हेमंत सोरेन

झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता हेमंत सोरेन ने यह भी आरोप लगाया कि विपक्षी पार्टी झूठे आरोप लगाकर उन्हें हटाने की साजिश रच रही है

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (फाइल फोटो).
धनबाद:

विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर परोक्ष रूप से प्रहार करते हुए झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शनिवार कहा कि पिछले दो दशकों में राज्य के किसी भी आदिवासी नेता को तीन वर्ष से अधिक समय तक मुख्यमंत्री पद पर नहीं बने रहने दिया गया. खुद को ‘झारखंडी' बताते हुए झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के नेता ने यह भी आरोप लगाया कि विपक्षी पार्टी ‘झूठे आरोप' लगाकर उन्हें (मुख्यमंत्री के पद से) ‘हटाने की साजिश रच रही है.'

उन्होंने भाजपा का नाम लिए बगैर कहा, ‘‘झारखंड के पहले मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी को तीन साल पूरा होने से पहले ही हटा दिया गया. बाद में अर्जुन मुंडा को तीन साल से अधिक समय पद पर नहीं रहने दिया गया.''

उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन उसी के साथ, एक छत्तीसगढ़ी को मुख्यमंत्री बनाया गया और उन्हें पांच साल का कार्यकाल पूरा करने दिया गया.''

झामुमो नेता परोक्ष रूप से पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास का उल्लेख कर रहे थे जिनका पैतृक घर छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में बोइरहीड में था.

यहां झारखंड मुक्ति मोर्चा के 51वें स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित रैली में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बोल रहे थे.

Featured Video Of The Day
Weather Update: सबसे अधिक प्रदूषण फैलाने वाले 20 देश 83% उत्सर्जन के लिए जिम्मेदार |Climate Change
Topics mentioned in this article