शिवसेना व अन्य दलों द्वारा तीसरा मोर्चा बनाने से NDA को कोई खतरा नहीं: रामदास अठावले

केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले (Ramdas Athawale) ने रविवार को कहा कि भले ही शिवसेना (Shivsena), तेलंगाना राष्ट्र समिति और अन्य पार्टियां राष्ट्रीय स्तर पर तीसरा मोर्चा गठित करने के लिए साथ आ जाएं, लेकिन इससे राजग (NDA) को कोई खतरा नहीं है, क्योंकि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार में लोग खुश हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
 रामदास अठावले ने कहा वर्ष 2024 में बीजेपी फिर से सत्ता में आएगी.
पुणे:

केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले (Ramdas Athawale) ने रविवार को कहा कि भले ही शिवसेना (Shivsena), तेलंगाना राष्ट्र समिति और अन्य पार्टियां राष्ट्रीय स्तर पर तीसरा मोर्चा गठित करने के लिए साथ आ जाएं, लेकिन इससे राजग (NDA) को कोई खतरा नहीं है, क्योंकि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार में लोग खुश हैं. उन्होंने यह भी विश्वास जताया कि बीजेपी वर्ष 2024 के आम चुनाव और पांच राज्यों में चल रहे विधानसभा चुनावों में जीत हासिल करेगी. तेलंगाना के मुख्यमंत्री और टीआरएस प्रमुख के. चंद्रशेखर राव ने राष्ट्रीय स्तर पर बीजेपी के खिलाफ समान विचारधारा वाले दलों को एक साथ लाने की कोशिश के तहत रविवार को महाराष्ट्र के अपने समकक्ष उद्धव ठाकरे से मुंबई में उनके आवास पर मुलाकात की.

ड्रग्स केस में गिरफ्तार लोगों को जेल नहीं भेजा जाएगा: केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले

दोनों नेताओं ने बदलाव को वक्त की जरूरत बताया. बाद में राव ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख शरद पवार से भी मुलाकात की. इस घटनाक्रम पर अठावले ने पुणे में संवाददाताओं से कहा, ''भले ही तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और राकांपा प्रमुख शरद पवार से मुलाकात कर तीसरा मोर्चा बनाने पर बात की, लेकिन राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) को इससे कोई खतरा नहीं है.'' उन्होंने कहा, ''हम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में काम कर रहे हैं और लोग खुश हैं. भले ही शिवसेना और अन्य दल तीसरा मोर्चा गठित कर लें, तो भी हम पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. वर्ष 2024 में बीजेपी फिर से सत्ता में आएगी. पांच राज्यों में भी हम जीतेंगे, जहां वर्तमान में चुनाव जारी हैं.''

अठावले ने कहा कि जिस तरह बीजेपी ने 2014 में 282 सीटें और 2019 में 303 सीटें जीती थीं, उसी तरह पार्टी को 2024 के चुनाव में 404 सीटें मिलेंगी. महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ शिवसेना और विपक्षी बीजेपी के नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप को लेकर केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री ने कहा कि दोनों दलों के बीच अब जुबानी जंग बंद हो जानी चाहिए.

Advertisement

केंद्रीय मंत्री का बड़ा बयान, भारत को पाकिस्तान के साथ नहीं खेलना चाहिए टी20 मैच  

उन्होंने कहा, ''मैं उद्धव ठाकरे से शिवसेना और बीजेपी के बीच चल रही जुबानी जंग के बारे में बात करूंगा. हम दोस्त रहे हैं और हाल में हमारे रास्ते अलग हुए. हालांकि, हमें राज्य पर शासन करने के लिए फिर से एक साथ आना चाहिए और समान अवधि के लिए मुख्यमंत्री का पद साझा करना चाहिए. अगर शिवसेना बीजेपी के साथ सत्ता साझा करती है, तो सरकार को और अधिक कोष मिल सकता है और राज्य में बेहतर तरीके से विकास हो सकता है.''

Advertisement

शिवसेना और बीजेपी में अब असली हिंदुत्ववादी होने का झगड़ा

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Maharashtra Election: क्या चुनाव बाद Maha Vikas Aghadi में जाएंगे Ajit Pawar? क्या बोले Deputy CM
Topics mentioned in this article