"महिलाओं की न्यूड फोटो पर कोई आपत्ति नहीं जताता" रणवीर सिंह फोटो विवाद पर बोलीं स्वाति मालीवाल

दिल्ली महिला आयोग (DCW) की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) ने ट्वीट किया, ‘समाज में आए दिन महिलाओं की नग्न तस्वीरें सामने आती हैं और कोई इस पर आपत्ति नहीं जताता. अपने अलग अंदाज के लिए पहचाने जाने वाला एक अभिनेता न्यूड तस्वीरें खिंचवाने का फैसला करता है और यह प्राइम टाइम की बहस का विषय बन जाता है. क्या देश में कोई असली मुद्दा नहीं बचा है?’

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल रणवीर सिंह की न्यूड फोटो विवाद में टिप्पणी की है.
नई दिल्ली:

दिल्ली महिला आयोग (DCW) की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) ने बृहस्पतिवार को कहा कि महिलाओं की न्यूड तस्वीरें (nude pictures) प्रसारित किए जाने पर कोई आपत्ति नहीं जताता है, लेकिन एक अभिनेता का न्यूड तस्वीर खिंचवाना समाचार चैनल पर प्राइम टाइम की बहस का विषय बन गया है. मालीवाल ने बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह की न्यूड तस्वीरें खिंचवाने पर उपजे विवाद के बीच यह टिप्पणी की है. रणवीर सिंह ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर ये तस्वीरें साझा की थीं.

मालीवाल ने ट्वीट किया, ‘समाज में आए दिन महिलाओं की नग्न तस्वीरें सामने आती हैं और कोई इस पर आपत्ति नहीं जताता. अपने अलग अंदाज के लिए पहचाने जाने वाला एक अभिनेता न्यूड तस्वीरें खिंचवाने का फैसला करता है और यह प्राइम टाइम की बहस का विषय बन जाता है. क्या देश में कोई असली मुद्दा नहीं बचा है?' गौरतलब है कि इन दिनों रणवीर सिंह न्यूड तस्वीरें खिंचवाने को लेकर चर्चा के केंद्र में हैं. उन पर मुंबई में एक प्राथमिकी भी दर्ज की गई है, जिसमें आरोप लगाया गया है उन्होंने ‘महिलाओं की भावनाओं को आहत किया है और अपनी तस्वीरों के जरिए उनकी गरिमा को ठेस पहुंचाई है.'

ये भी पढ़ें:
 

"अचानक निकल गया, चूक हो गई": 'राष्ट्रपत्नी' विवाद पर अधीर रंजन चौधरी की सफाई

Advertisement
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Delhi Election में गरमाया पंजाबियों का मुद्दा, Parvesh Verma के बयान पर Arvind Kejriwal का पलटवार