"किसी की जान नहीं गई, स्थिति सामान्य है" : हिमाचल के चंबा में भूकंप के बाद बोले अधिकारी

हिमाचल प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एचपीएसडीएमए) के विश्लेषण के बाद जिन पंचायतों में भूकंप के केंद्र की पहचान की गई है, वे चंबा की पांगी तहसील के साच, सेइचू, शून (हिलुत्वान) और कुमार (परमार) हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
शिमला:

हिमालयी राज्य हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में बृहस्पतिवार को आए 5.3 तीव्रता के भूकंप में किसी की जान जाने या संपत्ति के बड़े नुकसान की खबर नहीं है. अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. अधिकारियों के मुताबिक राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) और शिमला के अधिकारियों के अनुसार भूकंप रात 9.34 बजे आया जिसका केंद्र पांगी में 10 किलोमीटर की गहराई में स्थित था.

हिमाचल प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एचपीएसडीएमए) के विश्लेषण के बाद जिन पंचायतों में भूकंप के केंद्र की पहचान की गई है, वे चंबा की पांगी तहसील के साच, सेइचू, शून (हिलुत्वान) और कुमार (परमार) हैं.

राज्य के मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने कहा कि फिलहाल किसी की जान जाने की खबर नहीं है और स्थिति सामान्य लग रही है.

उन्होंने कहा कि भूकंप के कारण घरों को केवल आंशिक क्षति हुई है, जिसके लिए अधिकारी राहत पैकेज मामले बना रहे हैं क्योंकि टीम ने अपना निरीक्षण किया है.

उन्होंने कहा कि भूकंप के कारण कुछ घरों में दरार आने की खबरें हैं और इसकी जांच के बाद ही पुष्टि की जाएगी. शिमला से लगभग 370 किलोमीटर दूर चंबा, हिमालय क्षेत्र के 'बहुत अधिक जोखिम' वाले भूकंपीय क्षेत्र पांच में आता है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Israel ने फिलिस्तीनी कैदियों को किया रिहा | Iran में रील बनाने पर दो लड़कियां गिरफ्तार | NDTV India