कोई भी भाषा किसी पर थोपी नहीं जाएगी : हिन्दी पर डीएमके के विरोध के बीच सरकार का बयान

सरकार ने राज्यसभा में एक लिखित प्रश्न के जवाब में कहा कि बच्चों के लिए सीखे जाने वाली तीन भाषाएं, उनके राज्यों, क्षेत्रों और पाठ्यक्रमों से जुड़ी होंगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

डीएमके सांसदों के हिन्दी को लेकर विरोध के बीच  सरकार ने संसद में साफ किया कि कोई भी भाषा किसी भी राज्य पर थोपी नहीं जाएगी और राष्ट्रीय शिक्षा नीति में भाषा को लेकर लचीला रुख अपनाया गया है. सरकार ने राज्यसभा में एक लिखित प्रश्न के जवाब में कहा कि बच्चों के लिए सीखे जाने वाली तीन भाषाएं, उनके राज्यों, क्षेत्रों और पाठ्यक्रमों से जुड़ी होंगी. गौरतलब है कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति में तीन भाषा फार्मुला को अपनाया गया है. सरकार का मानना है कि इससे क्षेत्रीय आंकाक्षाओं और बहुभाषा को बढ़ावा देने के साथ-साथ राष्ट्रीय एकता को और मजबत करने में मदद मिलेगी.

अपने जवाब में केन्द्रीय शिक्षा राज्यमंत्री जयंत चौधरी ने यह भी कहा कि जो छात्र पढ़ाई के दौरान तीन भाषाओं में से किसी एक या अधिक को बदलना चाहते है, वह ऐसा कक्षा 6 या 7 में कर सकेंगे हालांकि उन्हें पूर्व में चयन की गई भाषाओं में माध्यमिक विद्यालय के अंत में  बुनियादी दक्षता दिखानी होगी.

डीएमके इस मुद्दे को लेकर सरकार पर लगातार हमलावर है और सदन के अंदर और बाहर राष्ट्रीय शिक्षा नीति से जुड़े तीन भाषा फार्मुले का लगातार विरोध कर रही है.केन्द्रीय शिक्षा राज्य मंत्री सुकान्तो मजूमदार ने इससे संबंधित एक अन्य प्रश्न में कहा कि एनईपी 2020 छात्रों को उनकी इच्छा अनुसार भाषा चुनने का विकल्प देती है बर्शते कि तीन भाषाओं में कम से कम दो भारतीय मूल की भाषा हों.

Advertisement

 इससे पहले बजट सत्र के दूसरे भाग की शुरुआत में ही लोकसभा में तमिलनाडु में एनईपी के लागू करने को लेकर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान के बयान को लेकर डीएमके सांसदों ने जबरदस्त हंगामा किया था. केन्द्रीय शिक्षा मंत्री ने इस मुद्दे पर डीएमके पर राजनीति करने और छात्रों के हितों के अनदेखी का आरोप लगाया था हालांकि डीएमके सांसदों के विरोध के बाद धर्मेद्र प्रधान अपने कुछ वक्तव्यों पर खेद ही व्यक्त करना पड़ा था.
 

Featured Video Of The Day
Meerut Murder Case: शातिर Muskan ने रची थी खौफनाक साजिश | City Centre | NDTV India
Topics mentioned in this article