"सिसोदिया के वार्ड में कोई खूंखार अपराधी नहीं..": जेल अधिकारियों ने AAP के आरोप को किया खारिज

आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया कि सिसोदिया को जेल में खूंखार अपराधियों के साथ रखा गया है और पार्टी नेताओं को उनकी सुरक्षा की चिंता है.

विज्ञापन
Read Time: 21 mins
दिल्ली में शराब नीति घोटाला मामले में सिसोदिया को गिरफ्तार किया गया है.
नई दिल्ली:

दिल्ली के तिहाड़ जेल के अधिकारियों ने आम आदमी पार्टी (आप) के मनीष सिसोदिया को खुंखार अपराधियों के साथ वार्ड में रखे जाने के आरोप को 'निराधार' बताया है. जेल अधिकारियों ने कहा कि पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को केंद्रीय जेल संख्या एक के वार्ड में रखा गया है, जहां कैदियों की न्यूनतम संख्या है और कोई गैंगस्टर नहीं है.

एक बयान जारी कर जेल अधिकारियों ने कहा, "मनीष सिसोदिया की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उन्हें अलग वार्ड में रखा गया है. वार्ड में कैदियों की न्यूनतम संख्या है, जो गैंगस्टर नहीं हैं और जेल के अंदर उनका आचरण अच्छा रहा है. एक अलग प्रकोष्ठ उनके लिए बिना किसी परेशानी के ध्यान करने या ऐसी अन्य गतिविधियों को करने को संभव बनाता है."

एक अधिकारी ने कहा, "उनकी सुरक्षा के लिए जेल नियमों के अनुसार सभी बंदोबस्त किये गये हैं. उन्हें जेल में रखने को लेकर किसी भी तरह का आक्षेप बेबुनियाद है."

सीबीआई ने दिल्ली में आबकारी नीति घोटाले के मामले में सिसोदिया को गिरफ्तार किया था. इस समय वह न्यायिक हिरासत में हैं.

आप सांसद संजय सिंह और विधायक सौरभ भारद्वाज ने तिहाड़ जेल में पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई थी और आरोप लगाया था कि सिसोदिया को जेल में 'विपश्यना प्रकोष्ठ' में रखने से इनकार कर दिया गया है, उन्हें अन्य अपराधियों के साथ रखा गया है.

उन्होंने कहा, "मनीष सिसोदियों को जेल के विपश्यना प्रकोष्ठ में रखने का अनुरोध किया गया था, जिसकी मंजूरी अदालत ने दी थी, लेकिन इसके बावजूद उन्हें जेल संख्या एक में अपराधियों के साथ रखा जा रहा है. केंद्र को इसका जवाब देना चाहिए."

Advertisement

आप नेता संजय सिंह ने भारतीय जनता पार्टी और केंद्र पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि वे सीबीआई और ईडी जैसी केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर रहे हैं. उन्होंने कहा, "भाजपा और केंद्र नफरत से भरे हैं और वे केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर रहे हैं. हर दूसरे दिन विपक्षी नेताओं पर सीबीआई और ईडी के छापों की खबरें आती हैं. भाजपा को शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी और देश की समग्र प्रगति की बिल्कुल भी चिंता नहीं है."

संजय सिंह ने आरोप लगाया कि सिसोदिया को जेल में खूंखार अपराधियों के साथ रखा गया है और पार्टी नेताओं को उनकी सुरक्षा की चिंता है. उन्होंने आरोप लगाया, "मनीष सिसोदिया को जेल में खूंखार अपराधियों के साथ रखा गया है और हमें चिंता है कि उनकी जान को वहां खतरा है."

Advertisement

आप के वरिष्ठ नेता दिलीप पांडेय ने दावा किया कि अदालत के आदेश की अवहेलना की गई है और सिसोदिया को तिहाड़ जेल में खतरनाक रिकॉर्ड वाले अपराधियों के साथ रखा गया है. उन्होंने आरोप लगाया, "पहली बात तो सिसोदिया को केंद्रीय एजेंसियों ने मानसिक रूप से प्रताड़ित किया और फिर उन्हें खतरनाक रिकॉर्ड वाले अपराधियों के साथ तिहाड़ जेल संख्या 1 में रखा गया है. उन पर उन कागजों पर दस्तखत करने का दबाव भी बनाया जा रहा है जहां उनके खिलाफ झूठे आरोप लगाये गए हैं."

आप के आरोपों पर भाजपा नेता मनोज तिवारी ने आरोप लगाया कि अरविंद केजरीवाल नीत पार्टी जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रही है, क्योंकि तिहाड़ जेल दिल्ली सरकार के कारागार विभाग के अधीन आती है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Champions Trophy 2025 | Hybrid Model: India Vs Pakistan, ना तेरे घर में, ना मेरे घर में | Cricket