Delhi Coronavirus Update: दिल्ली में लगातार तीसरे दिन कोरोना से कोई मौत नहीं

24 घंटे में स्वास्थ्य विभाग द्वारा 59,212 टेस्ट किए गए हैं. इनमें 48,890 RTPCR टेस्ट और 10,322 एंटीजन टेस्ट शामिल हैं. अब तक कुल 3,02,93,148 टेस्ट किए जा चुके हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
कंटेन्मेंट जोन की संख्या 120 है और कोरोना डेथ रेट 1.74 फीसदी है.
नई दिल्ली:

दिल्ली में गुरुवार को कोरोना (Delhi Corona Cases) के 47 नए केस सामने आए हैं, जबकि पिछले 24 घंटे में कोरोना महामारी से लगातार तीसरे दिन एक भी मरीज की मौत रिकॉर्ड नहीं की गई है. इस दौरान 31 मरीज ठीक भी हुए हैं. इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा 25,095 पर बना हुआ है.

भारत में अब तक कोविड रोधी टीके की 115 करोड़ से अधिक खुराकें लगाई गईं : स्वास्थ्य मंत्रालय

राजधानी में कोरोना संक्रमण दर 0.08 फीसदी रह गई है. सक्रिय मरीजों की संख्या 362 है. होम आइसोलेशन में 155 मरीजों का इलाज चल रहा है. सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.025 फीसदी दर्ज की गई है. रिकवरी दर की बात करें तो आंकड़ा 98.23 फीसदी है. राजधानी में अब तक 14,40,575 मरीजों को कोरोना चपेट में ले चुका है. इनमें से 14,15,118 मरीज ठीक भी हुए हैं.

कोविड टीकाकरण के साथ मास्क का लगातार उपयोग और सामाजिक दूरी कारगर : अध्ययन

24 घंटे में स्वास्थ्य विभाग द्वारा 59,212 टेस्ट किए गए हैं. इनमें 48,890 RTPCR टेस्ट और 10,322 एंटीजन टेस्ट शामिल हैं. अब तक कुल 3,02,93,148 टेस्ट किए जा चुके हैं. वर्तमान में कंटेन्मेंट जोन की संख्या 120 है और कोरोना डेथ रेट 1.74 फीसदी है.

कोरोना वायरस के डेल्टा AY.4.2 स्वरूप में लक्षण दिखने की संभावना कम: ब्रिटिश अध्ययन

Featured Video Of The Day
AAP से इस्तीफा के बाद BJP में शामिल हुए Kailash Gehlot | BREAKING NEWS