बिहार के 2 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव में नीतीश कुमार प्रचार के लिए नहीं जाएंगे. उन्होंने गुरुवार को कहा कि मेरी पार्टी के सभी लोग प्रचार में लगे हैं लेकिन बोट दुर्घटना में लगी चोट से उबरने के लिए सावधानी के तहत मैं प्रचार के लिए नहीं जाऊंगा. बताते चलें कि हाल ही मैं गंगा नदी में नीतीश कुमार का बोट जेपी सेतू के एक पिलर से टकरा गया था जिसमें नीतीश कुमार को चोट लगी थी. गौरतलब है कि दोनों ही सीटों पर होने वाले उपचुनाव में महागठबंधन की तरफ से राजद ने अपने प्रत्याशी को मैदान में उतारा है.
इस बीच, भाजपा ने दावा किया है कि कुमार 'महागठबंधन' में 'असहज' महसूस कर रहे हैं और इसलिए, 'चतुराई से' एक बहाना लेकर वो प्रचार में जाने से बच रहे हैं. भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता निखिल आनंद ने कहा, "वह मंदिरों में जा सकते हैं, सरकारी कार्यक्रमों में शामिल हो सकते हैं, लेकिन चोट केवल चुनाव प्रचार के रास्ते में आती है? नीतीश कुमार ने बड़ी चतुराई से बड़ी शर्मिंदगी से अपने आप को खासकर मोकामा में उन्होंने बचा लिया है. विशेष रूप से, मोकामा में उपचुनाव राजद विधायक अनंत कुमार सिंह की अयोग्यता के कारण हो रहा है, जिनकी पत्नी नीलम देवी को राजद ने मैदान में उतारा है.
पूरे मामले पर उप मुख्य मंत्री तेजस्वी यादव का कहना हैं कि उनकी प्रचार के सम्बंध में मुख्य मंत्री नीतीश कुमार से बातचीत हुई हैं और उनका स्वास्थ्य सबसे बड़ी प्राथमिकता हैं.
ये भी पढ़ें-
- गुजरात को एक और बड़ी सौगात, टाटा के सहयोग से लगेगा 22 हजार करोड़ का एयरबस प्रोजेक्ट
- विदेश मंत्री एस जयशंकर 8 नवंबर को जाएंगे रूस, द्विपक्षीय संबंधों और अंतरराष्ट्रीय घटनाक्रम पर करेंगे चर्चा
- SP नेता आज़म खान को हेट स्पीच केस में तीन साल की सजा, रामपुर कोर्ट ने सुनाया फैसला
विधायकों की खरीद-फरोख्त का आरोप: तेलंगाना में TRS और बीजेपी आमने-सामने