नीतीश कुमार ने दरभंगा एयरपोर्ट की 912 करोड़ रुपये की परियोजना के लिए PM मोदी को दिया धन्‍यवाद

मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी बयान में कहा गया, ‘‘मुख्यमंत्री ने दरभंगा एयरपोर्ट पर करीब 912 करोड़ रुपये की लागत से एक नये ‘सिविल एन्क्लेव’ की आधारशिला रखने के लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया.’’

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) को धन्यवाद दिया है. (फाइल फोटो)
पटना:

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने दरभंगा एयरपोर्ट पर 912 करोड़ रुपये की लागत वाले ‘सिविल एन्क्लेव' की आधारशिला रखने के लिए रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) को धन्यवाद दिया और कहा कि इस परियोजना से मिथिला क्षेत्र के जिलों और राज्य के उत्तरी हिस्से को लाभ होगा. इससे पहले दिन में प्रधानमंत्री ने उत्तर प्रदेश के वाराणसी से दरभंगा हवाई अड्डे पर ‘सिविल एन्क्लेव' के विकास के लिए आधारशिला रखी. कुमार भी पटना से डिजिटल माध्यम से इस कार्यक्रम में शामिल हुए. 

मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) द्वारा जारी बयान में कहा गया, ‘‘मुख्यमंत्री ने दरभंगा एयरपोर्ट पर करीब 912 करोड़ रुपये की लागत से एक नये ‘सिविल एन्क्लेव' की आधारशिला रखने के वास्ते प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया.''

मिथिला और उत्तर बिहार के विकास में मदद मिलेगी : CM

मुख्यमंत्री ने कहा कि परियोजना के पूरा होने के बाद मिथिला क्षेत्र और उत्तर बिहार के जिलों के विकास में मदद मिलेगी.

कुमार ने बयान में कहा कि राज्य सरकार ने दरभंगा एयरपोर्ट पर ‘सिविल एन्क्लेव' के विकास के लिए 76.65 एकड़ भूमि भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण को पहले ही हस्तांतरित कर दी है. 

उड़ानों की संख्या बढ़ाकर बढ़ाने की योजना : CM

उन्होंने कहा कि भविष्य में सरकार इस परियोजना के लिए केन्द्र को आवश्यक सहायता प्रदान करती रहेगी. 

बयान में कहा गया है, ‘‘सिविल एन्क्लेव के विकास से एयरपोर्ट पर वर्तमान ‘पीक-ऑवर' यात्री क्षमता में वृद्धि होगी. वर्तमान में प्रतिदिन 10 उड़ानों से कुल 1,500 यात्री दरभंगा एयरपोर्ट से आते-जाते हैं. दरभंगा एयरपोर्ट से उड़ानों की संख्या बढ़ाकर प्रतिदिन 50 करने की योजना है.''
 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Jammu Kashmir के Ganderbal में Terrorist Attack, एक Doctor समेत 6 लोगों की मौत, 5 घायल | BREAKING
Topics mentioned in this article