सातवीं बार CM बने नीतीश कुमार को PM मोदी ने दी बधाई, ट्वीट कर कहा, 'मैं केंद्र सरकार की ओर से..'

जनता दल यूनाइटेड (JDU) के अध्यक्ष नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने सातवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. राज्‍यपाल फागु चौहान ने नीतीश को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
पीएम मोदी ने बिहार के सातवीं बार मुख्‍यमंत्री बने नीतीश कुमार को बधाई दी है (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

Nitish Kumar oath Ceremony: बिहार में नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के नेतृत्‍व में एनडीए के 15 सदस्‍यीय मंत्रिमंडल ने शपथ ले ली है. शपथ ग्रहण समारोह सोमवार को राजभवन में आयोजित हुआ. जनता दल यूनाइटेड (JDU) के अध्यक्ष नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने सातवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. राज्‍यपाल फागु चौहान ने नीतीश को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने सोमवार को एक ट्वीट करके नीतीश को एक बार फिर बिहार राज्‍य की बागडोर संभालने पर बधाई दी है. उन्‍होंने ट्वीट किया, 'बिहार के मुख्‍यमंत्री के तौर पर शपथ लेने के लिए नीतीश कुमार जी को बधाई. मैं उन सभी को भी बधाई देता हूं जिन्‍होंने बिहार सरकार में मंत्री के तौर पर शपथ ली. एनडीए परिवार बिहार के विकास के लिए साथ मिलकर काम करेगा. मैं केंद्र सरकार की ओर से बिहार के कल्‍याण के लिए हरसंभव सहयोग का आश्‍वासन देता हूं.'

मां से मिले संघ के संस्कार, अब बिहार की पहली महिला उप मुख्यमंत्री बनीं रेणु देवी

गौरतलब है कि नीतीश के अलावा बीजेपी कोटे से दो उप मुख्‍यमंत्री (तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी) ने भी शपथ ली.जनता दल-यूनाइटेड के कोटे से अशोक चौधरी, विजय चौधरी, मेवालाल चौधरी, विजेंद्र प्रसाद यादव और शीला मंडल ने मंत्री पद की शपथ ग्रहण की जबकि बीजेपी के मंगल पांडेय, जीवेश मिश्रा, रामप्रीत पासवान, अमरेन्द्र प्रताप सिंह और रामसूरत राय ने शपथ ली है.

Advertisement

चिराग पासवान ने नीतीश कुमार के शपथ लेते ही कसा तंज, कहा - उम्मीद है कि आप...

इसके अलावा 'हम' से संतोष मांझी और वीआईपी पार्टी से मुकेश साहनी ने शपथ ली. संतोष मांझी, बिहार के पूर्व मुख्‍यमंत्री जीतनराम मांझी के बेटे हैं.शपथ ग्रहण समारोह में वरिष्‍ठ बीजेपी नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा, देवेन्द्र फडणवीस सहित पार्टी के शीर्ष नेता मौजूद रहे.

Advertisement

सातवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री बने नीतीश कुमार

Featured Video Of The Day
Canada Attack: Canada में Temple पर हमले के बाद Hindu ने एकजुटता रैली निकाल लगाए Jai Shree Ram के नारे | Breaking