मुख्‍यमंत्री नीतीश, BJP के कोटे से होंगे 15-16 मंत्री... बिहार में नए मंत्रिमंडल गठन का फॉर्मूला तय: सूत्र

बिहार विधानसभा चुनाव में बीजेपी को बंपर जीत मिली है. बीजेपी राज्य में सबसे बड़ी दल बनकर उभरी वहीं जदयू दूसरे नंबर पर रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को शानदार जीत मिली है, सूत्रों के अनुसार मंत्रिमंडल को लेकर
  • नए मंत्रिमंडल में 6 विधायकों पर एक मंत्रीपद मिल सकते हैं
  • जदयू के कोटे से चौदह मंत्री पद मिलने की संभावना जताई जा रही है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

बिहार विधानसभा चुनाव में शानदार जीत के बाद एक बार फिर एनडीए की सरकार बनने वाली है. सूत्रों के अनुसार एनडीए में मंत्रिमंडल को लेकर सहमति बन गई है. नए मंत्रिमंडल गठन को लेकर बनी सहमति के अनुसार 6 विधायकों पर एक मंत्री बनाए जा सकते हैं.  इस आधार पर जदयू के कोटे से 14 मंत्री होने की संभावना. वहीं बीजेपी से 15-6 मंत्री बनाए जा सकते हैं. लोजपा रामविलास के कोटे से 3 और जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी को एक-एक मंत्री पद मिल सकता है. 

इधर बिहार में मुख्यमंत्री आवास पर हलचल तेज है. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने पहुंचे हैं. मंत्री विजेंद्र यादव भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने पहुंचे हैं. जानकारी के अनुसार नित्यानंद राय सीएम नीतीश को जीत की बधाई देने पहुंचे हैं. सूत्रों के अनुसार अगले 3-4 दिन में नई सरकार शपथ ग्रहण करेगी. वहीं सोमवार को पटना में जेडीयू विधायक दल की बैठक होगी. 

बीजेपी को 89 सीटों पर मिली जीत

बताते चलें कि एनडीए की 'सुनामी' ने बिहार में विपक्षी राजद के नेतृत्व वाले महागठबंधन को करारी शिकस्‍त दी है. भाजपा 89 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी और जनता दल (यूनाइटेड) 85 सीटों के साथ दूसरे स्थान पर रही. सत्तारूढ़ गठबंधन के अन्य सहयोगियों ने भी शानदार स्ट्राइक रेट दर्ज किया है. लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने 19, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) ने पांच और राष्ट्रीय लोक मोर्चा ने चार सीटें जीती हैं. 

एनडीए को मिली 202 सीटों पर जीत

सत्तारूढ़ एनडीए को 202 सीटें मिलीं, जो 243 सदस्यीय सदन में तीन-चौथाई बहुमत है. यह दूसरी बार है जब एनडीए ने विधानसभा चुनावों में 200 का आंकड़ा पार किया है. 2010 के चुनावों में एनडीए ने 206 सीटें जीती थीं. महागठबंधन को सिर्फ 35 सीटें मिलीं, जिसमें राष्ट्रीय जनता दल ने 25 सीटें और कांग्रेस ने 6 सीटों पर जीत हासिल की है.  

ये भी पढ़ें-: बिहार चुनाव रिजल्ट 2025: तेजस्वी यादव की वो एक बड़ी भूल, जो बनी RJD की तबाही का कारण

Featured Video Of The Day
Nowgam Blast: 10 घंटे, 2 धमाके...22 मौतें, Delhi के बाद Jammu Kashmir में बड़ा धमाका | Syed Suhail
Topics mentioned in this article