'आदतन धोखेबाज हैं नीतीश कुमार, 2025 के बाद समाप्त हो जाएगी राजनीति' : बीजेपी

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा, ‘‘भाजपा संघर्ष करेगी. उनके धोखे को जनता समझ गई है. उन्हें बिहार की जनता सबक सिखाएगी.’’

विज्ञापन
Read Time: 22 mins
पटना/नई दिल्ली:

भारतीय जनता पार्टी ने अपने पुराने सहयोगी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर ‘आदतन धोखेबाज' होने का आरोप लगाया है. बीजेपी ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल के साथ उनका नया गठबंधन बिहार को एक बार फिर अराजकता और भ्रष्टाचार की खाई में धकेल देगा. भाजपा के प्रदेश मुख्यालय में पार्टी की कोर कमेटी की बैठक के बाद जारी एक बयान में पार्टी ने घोषणा की कि वह बुधवार को सभी जिलों में जेडीयू द्वारा किए गए ‘विश्वासघात' के खिलाफ महाधरना का आयोजन करेगी, जिसके एक दिन बाद प्रखंड स्तर पर आंदोलन छेड़ा जाएगा.

भाजपा सांसद और राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘यह सरासर सफ़ेद झूठ है कि भाजपा ने बिना नीतीश जी की सहमति के आरसीपी सिंह को मंत्री बनाया था. यह भी झूठ है कि भाजपा जदयू को तोड़ना चाहती थी या तोड़ने का बहाना खोज रही थी. भाजपा 2024 में प्रचंड बहुमत से आएगी.''

नीतीश की पार्टी का भाजपा के साथ संबंध 1990 के दशक से है. हालांकि, 2013 में पहली बार वह चार साल भाजपा से अलग रहे थे. हाल के दिनों में दोनों दलों के बीच कई मुद्दों पर विवाद हुआ, लेकिन जदयू के सूत्रों के अनुसार दोनों के बीच तलखी पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह के भाजपा की शह पर जदयू को विभाजित करने के कथित प्रयासों के साथ बढ़ी थी.

राजद के तेजस्वी यादव के साथ राज्यपाल से मिलने के तुरंत बाद यहां भाजपा प्रदेश कार्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन में पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने नीतीश कुमार से कई सवाल किए और कहा कि जब जदयू के लोगों को टिकट देने के लिए भाजपा ने निवर्तमान सांसद का टिकट काटा तो भाजपा अच्छी थी और अब वह पार्टी तोड़ने वाली हो गई.

उन्होंने कहा, ‘‘नीतीश कुमार 2019 में नरेंद्र मोदी की वजह से लोकसभा जीते, नरेंद्र मोदी के नाम पर 2020 में विधानसभा चुनाव जीता. उन्होंने कहा कि 1990 के दशक से ही भाजपा उनको बढ़ाने का काम कर रही थी. भाजपा ने उन्हें केंद्रीय मंत्री बनाया और उनकी पार्टी में विरोध के बावजूद मुख्यमंत्री के रूप में पेश किया.''

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘2020 के विधानसभा चुनाव में कम सीट होने के बाद भी भाजपा ने नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाया. इस चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धुंआधार प्रचार किया और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की साख बनाई.''

Advertisement

प्रसाद ने नीतीश कुमार से सवाल करते हुए कहा, ‘‘चारा घोटाले की लड़ाई के दौरान वे भाजपा के साथ आए थे. उन्होंने उस समय जंगलराज, लूट, परिवारवाद, भ्रष्टाचार के खिलाफ भाजपा के साथ मिलकर आवाज बुलंद की थी.'' भाजपा नेता ने कहा कि लालू प्रसाद के चारा घोटाला में शामिल होने के बाद वह भ्रष्टाचार के खिलाफ हमारे साथ आए थे और अब हमें और बिहार की जनता को धोखा देकर तेजस्वी यादव के साथ मिल गए हैं.

प्रसाद ने कहा, ‘‘नीतीश कुमार भाजपा पर जदयू को तोड़ने और कमजोर करने का आरोप लगा रहे हैं. जब हमसे अलग होकर लोकसभा चुनाव में अकेले लड़े थे तब उनकी पार्टी को दो सीटें आई थीं और अब जब साथ लड़े तो 16 सीटों पर जीत दर्ज करने में कामयाब हुए.''

Advertisement

उन्होंने जोर देते हुए कहा कि भाजपा ने उन्हें कमजोर नहीं किया, बल्कि साथ लेकर चली और दिन प्रतिदिन हमारे साथ वह मजबूत हुए.

संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि नीतीश कुमार ‘आदतन धोखेबाज' हैं. उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा संघर्ष करेगी. उनके धोखे को जनता समझ गई है. उन्हें बिहार की जनता सबक सिखाएगी.''

Advertisement

जायसवाल ने भाजपा के 2024 के लोकसभा चुनाव में बिहार की कुल 40 सीटों में से 35 से अधिक सीट जीतने और 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में दो तिहाई से अधिक बहुमत से आने का दावा करते हुए कहा कि इसके बाद नीतीश कुमार की राजनीति समाप्त हो जाएगी.

Featured Video Of The Day
Zaheer Khan ने Viral Bowling Girl Sushila Meena के Video पर रियेक्ट करते हुए जमकर तारीफ की