राजभवन साथ-साथ जा सकते हैं नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव : सूत्र

जेडीयू और बीजेपी के बीच का तनाव ब्रेक प्‍वाइंट पर पहुंच गया था. नीतीश कुमार का मानना था कि केंद्रीय मंत्री अमित शाह लगातार जेडीयू को विभाजित करने के लिए काम कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

राजभवन तेजस्वी के साथ जा सकते हैं नीतीश कुमार : सूत्र

जेडीयू विधायकों के साथ बैठक के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीजेपी के साथ अपना गठबंधन तोड़ दिया है. अब वह राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौपेंगे. बताया जा रहा है कि ये मुलाकात 4 बजे हो सकती है. साथ ही सूत्रों के मुताबिक- तेजस्वी यादव भी नीतीश के साथ राजभवन जा सकते हैं. दूसरी बार बीजेपी का साथ छोड़ने का फैसला लेने के लिए सीएम नीतीश कुमार ने आज  अपने विधायकों से भेंट की थी. पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने बैठक से पहले एनडीटीवी से कहा, "विस्‍फोटक समाचार के लिए तैयार रहिए. "

दोनों पार्टियों के बीच का तनाव ब्रेक प्‍वाइंट पर पहुंच गया था. नीतीश कुमार का मानना था कि केंद्रीय मंत्री अमित शाह लगातार जेडीयू को विभाजित करने के लिए काम कर रहे हैं.  नीतीश कुमार ने अपनी पार्टी के पूर्व नेता आरसीपी सिंह पर अमित शाह के मोहरे के रूप में काम करने का आरोप लगाया था. जेडीयू की ओर से भ्रष्‍टाचार का आरोप लगाए जाने के बाद  आरसीपी ने पिछले सप्‍ताह के अंत में जेडीयू से इस्‍तीफा दे दिया था. 

वहीं विपक्षी पार्टी राजद के विधायकों की बैठक पार्टी के नेता तेजस्वी यादव ने अपनी मां एवं पूर्व मुख्यमंत्री राबडी देवी के दस सर्कुलर रोड स्थित आवास पर बुलाई है. गौरतलब है कि बिहार विधानसभा में भाजपा के पास 77 , जद (यू) के पास 45, कांग्रेस के 19, सीपीआईएमएल (एल) के नेतृत्व वाले वाम दलों के पास 16 और राजद के पास 79 सीटे हैं.

Topics mentioned in this article