नीतीश सरकार का एक और चुनावी तोहफा, रसोइये-अनुदेशक और शारीरिक शिक्षकों का मानदेय बढ़ाया

बिहार में रसोइये, नाइट गार्ड, शारीरिक शिक्षक और स्वास्थ्य अनुदेशक का मानदेय दोगुना कर दिया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • बिहार सरकार ने रसोइयों, नाइट गार्ड, शारीरिक शिक्षक और स्वास्थ्य अनुदेशक का मानदेय बढ़ाया
  • रसोइयों को 3300 रुपये का मानदेय मिलेगा. नाइट गार्ड को 5 हजार की जगह 10 हजार रुपये मिलेंगे.
  • शारीरिक शिक्षक और स्वास्थ्य अनुदेशकों को 8 हजार रुपये की बजाय अब 16 हजार रुपए मिलेंगे
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

बिहार में चुनाव क्या नजदीक आए कि नीतीश सरकार लगातार नई घोषणाएं करते जा रहे हैं. इसी सिलसिले में उन्होंने आज एक और बड़ा ऐलान कर दिया है. बिहार में रसोइये, नाइट गार्ड, शारीरिक शिक्षक और स्वास्थ्य अनुदेशक का मानदेय दोगुना किया है. रसोइयों को अब 1650 की जगह 3300 मानदेय मिलेगा. नाइट गार्ड को 5 हजार की जगह 10 हजार रुपये मिलेंगे. शारीरिक शिक्षक और स्वास्थ्य अनुदेशक को 8 हजार की जगह 16 हजार रुपए मिलेंगे.

सीएम ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी

सीएम नीतीश कुमार ने एक्स पर लिखा कि नवम्बर 2005 में सरकार बनने के बाद से ही हमलोग शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए लगातार काम कर रहे हैं. वर्ष 2005 में शिक्षा का कुल बजट 4366 करोड़ रूपए था जो अब बढ़कर 77690 करोड़ रूपए हो गया है. बड़ी संख्या में शिक्षकों की नियुक्ति, नए विद्यालय भवनों के निर्माण एवं आधारभूत संरचनाओं के विकास से शिक्षा व्यवस्था में व्यापक सुधार हुआ है.

आशा, ममता कार्यकर्ताओं के मानदेय में भी इजाफा

इससे पहले बिहार सीएम नीतीश कुमार आशा और ममता कार्यकर्ताओं की मानदेय राशि में बढ़ोतरी का ऐलान किया है. सरकार के नए ऐलान के मुताबिक आशा कार्यकर्ताओं को अब 1 हजार रुपए की जगह 3 हजार रुपए प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी. साथ ही ममता कार्यकर्ताओं को प्रति प्रसव 300 रुपए की जगह 600 रुपए की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी, इससे उनका मनोबल और बढ़ेगा तथा ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाएं और मजबूत होंगी.

पत्रकारों के लिए पेंशन का ऐलान

बिहार सरकार राज्य के सभी पात्र पत्रकारों को हर महीने 6 हजार की जगह 15 हजार पेंशन की राशि प्रदान करने की घोषणा कर चुकी है. साथ ही बिहार पत्रकार सम्मान पेंशन योजना के अंतर्गत पेंशन प्राप्त कर रहे पत्रकारों की मृत्यु होने की स्थिति में उनके आश्रित पति/ पत्नी को जीवनपर्यन्त प्रतिमाह 3 हजार की जगह 10 हजार की पेंशन राशि दी जाएगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक्स पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी थी.

Featured Video Of The Day
Jantar Mantar Protest: कैसे एक Blacklisted कंपनी को मिला ठेका |SSC Student Protest|Khabron Ki Khabar
Topics mentioned in this article