नीतीश सरकार ने भी अब पत्रकारों के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज करायी...

ये विवाद शुक्रवार को उस समय शुरू हुआ जब विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने सदन में सोशल साइंस के प्रश्न पत्र लीक होने का मामला उठाया और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसका संज्ञान लेते हुए जांच करने के लिए कहा और वो सही निकला.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (फाइल फोटो)
पटना:

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) सोशल मीडिया (Social Media) पर अपनी सरकार के बारे में पॉज़िटिव ख़बरें देखना चाहते हैं. और ग़लत भ्रामक ख़बर पर उन्होंने अपने इस बार के टर्म में कार्रवाई करने की हरी झंडी दे दी थी जिसके तहत विधिवत आदेश भी जारी हुआ. इसपर उनकी काफ़ी आलोचना भी हुई. लेकिन अब प्रश्न पत्र लीक (Bihar Matric Paper Leak) के कारण चर्चा में रहने वाले बिहार शिक्षा बोर्ड ने पत्रकार और उनके ट्वीट को रिट्वीट करने वाले शख़्स के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज कराया है.

दरअसल ये विवाद शुक्रवार को उस समय शुरू हुआ जब विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने सदन में सोशल साइंस के प्रश्न पत्र लीक होने का मामला उठाया और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसका संज्ञान लेते हुए जांच करने के लिए कहा और वो सही निकला. जिसके कारण परीक्षा को रद्द करना पड़ा.

जमुई ज़िले में प्राथमिकी दर्ज हुई और बैंक के अधिकारी और कर्मचारी गिरफ़्तार भी हुए. इस परीक्षा के रद्द होने के कारण शनिवार को पटना में एक परीक्षा केंद्र के बाहर काफ़ी तोड़ फोड़ भी हुई. लेकिन शनिवार को एक बार फिर अंग्रेज़ी के प्रश्न पत्र लीक होने की अफ़वाह उड़ी. कुछ चैनलों के पत्रकारों ने इसके बारे में ट्वीट भी कर दिया. लेकिन बोर्ड के अधिकारियों का कहना है कि जिस प्रश्न पत्र के लीक होने की ख़बर है वो पिछले साल का था और रविवार को बक़ायदा इसके बारे में विज्ञापन भी दिया गया.

लेकिन जिस पत्रकार (उत्कर्ष सिंह) और उनके ट्वीट को रीट्वीट करने वाले राहुल सिंह नाम के शख्स के ख़िलाफ़ ग़लत प्रश्न पत्र ट्वीट करने का मामला हुआ है. दरअसल उन्होंने वह ट्वीट किया ही नहीं था, बल्कि उनका ट्वीट बस इतना था.

Advertisement

लेकिन अब ये पूरा मामला राजनीतिक रंग लेता नजर आ रहा हैं. रविवार को इस मुद्दे पर स्वास्थ्य विभाग के एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने अधिकारियों को भ्रामक ख़बर चलाने वाले के ख़िलाफ़ कारवाई करने को कहा था. उसके आधार पर विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने ट्वीट किया है.

Advertisement

फ़िलहाल सबकी नज़र इस बात पर टिकी हैं कि पटना पुलिस आख़िर क्या कारवाई करती है.

बिहार : पेपर लीक मामला, SBI कैशियर व सफाईकर्मी समेत 3 गिरफ्तार

Featured Video Of The Day
Union Budget 2025: बजट पर क्या बोले Paresh Rawal? | Nirmala Sitharaman | NDTV India