नितिन गडकरी के ऑफिस में आया धमकी भरा फोन
नई दिल्ली:
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को फोन पर धमकी मिलने का मामला सामने आया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नितिन गडकरी को धमकी भरे फोन कॉल्स उनके नागपुर स्थित ऑफिस में आए थे. शनिवार को उनके ऑफिस में इस तरह के दो फोन कॉल्स आए. पुलिस फिलहाल इस पूरे मामले की जांच कर रही है.
पुलिस अधिकारी के अनुसार केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के नागपुर स्थित ऑफिस में शनिवार को दो ऐसे फोन कॉल्स आए थे. पहला फोन शनिवार सुबह 11.30 पर आया था जबकि दूसरा कॉल सुबह 11.40 पर किया गया.