पेट्रोल-डीजल की कीमतों में चुनाव के बाद क्यों हो रही बढ़ोतरी? केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बताई वजह

Petrol Diesel Prices: 5 राज्यों में चुनाव के नतीजे आने तक देशभर में तेल की कीमतें स्थिर रही है. लेकिन नतीजे आने के बाद एक बार फिर से तेल की कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला शुरू हो चुका है. अब खुद केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बताया कि आखिर किस वजह से तेल के दाम में इजाफा हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
Petrol Price: पिछले कई दिनों से तेल के दामों में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी
नई दिल्ली:

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने पिछले चार दिनों में ईंधन की कीमतों में तीन बार की गई बढ़ोतरी को सही ठहराते हुए शुक्रवार को कहा कि रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध के कारण अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतें बढ़ गई हैं और यह स्थिति भारत सरकार के नियंत्रण से बाहर है. सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री गडकरी ने यहां ‘एबीपी नेटवर्क' के सम्मेलन ‘आइडियाज ऑफ इंडिया' में ‘न्यू इंडिया, न्यू मेनिफेस्टो-सबका साथ, सबका विकास' सत्र में यह भी कहा कि, ‘‘कभी-कभी हिंदुत्व को गलत तरीके से पेश किया जाता है.''

जब उनसे पेट्रोल और डीजल की बढ़ी कीमतों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘‘भारत में 80 प्रतिशत तेल आयात किया जाता है. रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतें बढ़ गई हैं और हम इसके बारे में कुछ नहीं कर सकते हैं. ''मंत्री ने कहा कि हम 2004 से भारत को आत्मनिर्भर बनाने पर जोर दे रहे हैं, ‘‘जिसके साथ हमें स्वदेशी ऊर्जा उत्पादन क्षमताओं को विकसित करने की आवश्यकता पर जोर देते हुए अपना खुद का ईंधन बनाने की जरूरत है.''

ये भी पढ़ें: “मुझे मंत्रीपद मिलना सपा और कांग्रेस के चेहरे पर तमाचा है”: योगी सरकार में अहम जिम्मेदारी मिलने पर बोले दानिश अंसारी

Advertisement

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में शुक्रवार को 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई, जो चार दिनों में तीसरी वृद्धि है. यह कहते हुए कि उच्चतम न्यायालय ने हिंदुत्व को जीवन का एक तरीका बताया है, गडकरी ने कहा कि धर्म और समुदाय एक-दूसरे से अलग हैं. उन्होंने कहा, ‘‘तो कभी-कभी, हिंदुत्व की व्याख्या ईसाई विरोधी और मुस्लिम विरोधी के रूप में की जाती है. पिछले सात वर्षों में (मोदी के नेतृत्व वाली राजग सरकार के सत्ता में आने के बाद से) केंद्र सरकार की कोई भी योजना किसी के साथ भेदभावपूर्ण वाली नहीं रही है. हमारी योजनाओं में कोई सांप्रदायिक दृष्टिकोण नहीं था.''

Advertisement

VIDEO: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में एक बार फिर इजाफा, पांच दिनों में चौथी बार बढ़े दाम

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Allu Arjun News: Telugu Superstar का सड़क से सदन तक विरोध