वैष्णो देवी यात्रा को और आसान बनाएगी कटरा की IMS परियोजना : नितिन गडकरी

नितिन गडकरी ने बताया कि कटरा में स्थापित किया जाने वाला आईएमएस श्री माता वैष्णो देवी मंदिर जाने वाले तीर्थयात्रियों के यात्रा अनुभव को बेहतर बनाने के लिए निर्मित एक विश्वस्तरीय अत्याधुनिक परियोजना होगी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
माता वैष्णो देवी की यात्रा होगी और आसान (फाइल फोटो)

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को कहा कि इंटर मॉडल स्टेशन (आईएमएस) एक ''विश्वस्तरीय'' परियोजना होगी, जो माता वैष्णो देवी मंदिर आने वाले तीर्थयात्रियों के यात्रा अनुभव को और बेहतर बनाएगी. नितिन गडकरी ने यह भी घोषणा की कि अमरनाथ यात्रा के तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए लगभग 5,300 करोड़ रुपये की लागत से 110 किलोमीटर लंबा अमरनाथ मार्ग बनाया जाएगा.

केंद्रीय मंत्री ने कटरा में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि कटरा में स्थापित किया जाने वाला आईएमएस श्री माता वैष्णो देवी मंदिर जाने वाले तीर्थयात्रियों के यात्रा अनुभव को बेहतर बनाने के लिए निर्मित एक विश्वस्तरीय अत्याधुनिक परियोजना होगी.

गडकरी ने कहा, ‘‘जम्मू-कश्मीर में हम 1.25 लाख करोड़ रुपये की लागत से सड़क परियोजनाओं का निर्माण कर रहे हैं. 25,000-30,000 करोड़ रुपये के रोपवे और केबल कारों के 20 से 22 प्रस्ताव हैं, जिस पर हम काम कर रहे हैं. इसमें सैलानियों की संख्या में चार गुना वृद्धि होगी तथा केंद्रशासित प्रदेश आत्मनिर्भर और समृद्ध होगा.''

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Kolkata Rape Case: लड़कियों को पीटता था...आरोपी Monojit Mishra की करीबी के NDTV पर EXCLUSIVE खुलासे
Topics mentioned in this article