कोई मार्ग बचा है क्या... विपक्षी सदस्य ने की गडकरी की तारीफ, लोकसभा अध्यक्ष ने भी प्रशंसा में की टिप्पणी

नितिन गडकरी ने कहा कि कुछ वक्त की बात और कटरा से दिल्ली सड़क से बस 6 घंटे का सफर. जम्मू से श्रीनगर का 9 घंटे का सफर 3 घंटे में पूरा होगा. इंदौर से शुरू होने वाला हाइवे आपको सीधे हैदराबाद उतारेगा. और अगले 2 साल में करीब 25 हजार किलोमीटर सड़कें 2 से 4 लेन में बदली हुई दिखाई देंगी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नई दिल्ली:

लोकसभा में गुरुवार को जहां विपक्षी शिवसेना (यूबीटी) के एक सदस्य ने देशभर में सड़कों और राजमार्गों के निर्माण के लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की प्रशंसा की तो लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने भी सड़क परिवहन मंत्री की सराहना करते हुए टिप्पणी की. सदन में प्रश्नकाल में महाराष्ट्र के परभनी से शिवसेना यूबीटी के सदस्य संजय जाधव ने गडकरी की प्रशंसा करते हुए कहा, ‘‘वह महाराष्ट्र के ऐसे सुपुत्र हैं जिन्होंने देशभर में सड़कों पर बहुत काम किया है.''

गडकरी ने जाधव के पूरक प्रश्न का उत्तर देते हुए सदन को बताया कि इंदौर से हैदराबाद तक एक राजमार्ग बनाया जा रहा है जो महाराष्ट्र के नांदेड़ से निकलेगा.  उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में पुणे से अहमदनगर से होते हुए छत्रपति संभाजीनगर के मार्ग पर 15 हजार करोड़ रुपये की लागत से एक नया ‘‘ग्रीन अलाइनमेंट'' तैयार जा रहा है. 

उन्होंने कहा कि यह एक अभिनव मॉडल है और इसमें सरकार का एक भी रुपया नहीं लगा है. गडकरी ने कहा कि पुणे से छत्रपति संभाजीनगर का रास्ता अभी छह से सात घंटे में तय होता है, लेकिन इस मार्ग के बनने के बाद दो घंटे में पूरा हो जाएगा.  केंद्रीय मंत्री के जवाब के दौरान ही लोकसभा अध्यक्ष ने चुटकी लेते हुए कहा, ‘‘कोई मार्ग बचा है क्या?''

जम्मू कश्मीर की बारामूला संसदीय सीट से सदस्य अब्दुल रशीद शेख के पूरक प्रश्न के उत्तर में गडकरी ने कहा कि उत्तरी राज्य में दो लाख करोड़ रुपये की परियोजनाओं पर काम हो रहा है और 105 सुरंग बनाई जा रही हैं. गडकरी ने कहा कि एशिया की सबसे बड़ी जोजिला सुरंग का निर्माण भी वहां किया गया है.

इन्फ्रास्ट्रकर में पीछे छूटे राज्यों पर हम दे रहे हैं ध्यान: गडकरी
केंद्रीय मंत्री गडकरी ने कहा कि मोदी सरकार ने इन्फ्रास्ट्रकर में पीछे छूटे उत्तराखंड, हिमाचल, जम्मू-कश्मीर  और पूर्वोत्तर के राज्यों पर फोकस किया है. 2 लाख करोड़ के काम अकेले जम्मू कश्मीर में हो रहा है. 105 टनल बना रहे हैं. एशिया की सबसे बड़ी जोजिला टनल जो 12 हजार करोड़ रुपये में बननी थी, वह साढ़े 5 हजार करोड़ में तैयार हो रही है. इसका 70 पर्सेंट काम पूरा हो चुका है. कश्मीर में बीआरओ को भी काफी काम दिया गया है. कश्मीर, उत्तराखंड, हिमाचल, जम्मू कश्मीर और पूर्वोत्तर राज्यों के लिए NHI के तर्ज पर NHIDCL बनाया गया है. जम्मू कश्मीर में 105 टनल का काम चल रहा है. केवल जम्मू से श्रीनगर में 36 टनल पर काम चल रहा है. 22 पूरी हो चुकी हैं. जम्मू से श्रीनगर आने में 9 घंटे लगते थे, वह अब तीन साढ़े 3 घंटे में हो जाएगा. कटरा से दिल्ली तक सीधे 6 घंटे में पहुंच जाएंगे. 

Featured Video Of The Day
Operation Sindoor: Lt Gen. KJS Dhillon (Retd.) की किताब में भारत की 'Deep Strike' का पूरा ब्यौरा
Topics mentioned in this article