देश के सर्वश्रेष्ठ संस्थान के तौर पर IIT मद्रास की हैटट्रिक, देखें कौन-कौन हैं टॉप 10 में

देशभर के ओवरऑल सर्वेश्रेष्ठ 10 संस्थानों की सूची में टॉप  पर IIT मद्रास है. इसके बाद IIT बेंगलुरु, IIT बॉम्बे, IIT दिल्ली, IIT कानपुर, IIT खड़गपुर, IIT रुड़की, IIT गुवाहाटी है. नौवें नंबर पर JNU और दसवें नंबर पर BHU है.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
इस साल जारी रैंकिंग में टॉप 10 संस्थानों में 8 IITs और 2 NITs हैं.
नई दिल्ली:

भारत में शीर्ष विश्वविद्यालयों और कॉलेजों को सूचीबद्ध करने वाले नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) की रैंकिंग आज 9 सितंबर को जारी हो गई. केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Dharmendra Pradhan) ने दोपहर 12 बजे NIRF इंडिया रैंकिंग 2021 जारी किया. इस साल जारी रैंकिंग में टॉप 10 संस्थानों में 8 IITs और 2 NITs हैं.

देशभर के ओवरऑल सर्वेश्रेष्ठ 10 संस्थानों की सूची में टॉप  पर IIT मद्रास है. इसके बाद IIT बेंगलुरु, IIT बॉम्बे, IIT दिल्ली, IIT कानपुर, IIT खड़गपुर, IIT रुड़की, IIT गुवाहाटी है. नौवें नंबर पर JNU और दसवें नंबर पर BHU है.

NIRF रैंकिंग 2021 में विश्वविद्यालय श्रेणी में एक बार फिर शीर्ष पर भारतीय विज्ञान संस्थान, बेंगलुरु है. इसके बाद दूसरे नंबर पर जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू), तीसरे नंबर पर बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू), चौथे नंबर पर कलकत्ता विश्वविद्यालय और पांचवें नंबर पर अमृता विश्व विद्यापीठम है.

NIRF इंडिया रैंकिंग 2021 की घोषणा समग्र, विश्वविद्यालय, प्रबंधन, कॉलेज, फार्मेसी, चिकित्सा, इंजीनियरिंग, वास्तुकला, एआरआईआईए (नवाचार उपलब्धियों पर संस्थानों की अटल रैंकिंग) और कानून - कुल मिलाकर,  दस श्रेणियों के लिए की गई है.

एनआईआरएफ इंडिया रैंकिंग पैरामीटर और रैंकिंग प्राप्त करने के लिए अपनाए गए औसत भारांक सभी श्रेणियों के लिए अलग-अलग हैं. कॉलेजों, विश्वविद्यालयों और संस्थानों को रैंक करने के लिए अपनाई गई व्यापक श्रेणियों में शिक्षण, सीखना-सिखाना, स्नातक परिणाम; अनुसंधान और व्यावसायिक अभ्यास; आउटरीच एंड इन्क्लूविसिटी, सहकर्मी धारणा और संसाधन शामिल हैं.

हर साल अब एनआईआरएफ रैंकिंग में भाग लेने वाले संस्थानों की संख्या में बढ़ोत्तरी होती जा रही है और इसी तरह उनकी श्रेणियां भी बढ़ रही हैं, जिनमें संस्थानों को स्थान दिया गया है. साल 2016 में, संस्थानों को केवल चार श्रेणियों में स्थान दिया गया था जो 2019 में बढ़कर नौ हो गए और इस साल यह बढ़कर 10 हो गए हैं.

Advertisement

पिछले साल  एनआईआरएफ रैंकिंग 2020 के पांचवें संस्करण में एम्स, या अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, नई दिल्ली ने मेडिकल कॉलेजों की श्रेणी में शीर्ष स्थान हासिल किया था. NIRF रैंकिंग 2020 में, विश्वविद्यालय श्रेणी में शीर्ष पर रहने वाला संस्थान भारतीय विज्ञान संस्थान, बेंगलुरु था. भारतीय विज्ञान संस्थान (आईआईएससी) ,जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू), बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू), अमृता विश्व विद्यापीठम और जादवपुर विश्वविद्यालय देश के टॉप 5 संस्थानों में शामिल थे.

- - ये भी पढ़ें - -
* UP की 8 यूनिवर्सिटी समेत देश के 24 विश्वविद्यालय फर्ज़ी घोषित, जानें नाम
* शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, सेंट्रल फंडिंग IITs में खाली है फैकल्टी के 147 पद
* IIT प्रवेश परीक्षा में धांधली का मामला सामने आने पर छात्रों में भारी आक्रोश, NTA ने साधी चुप्पी

Advertisement
Featured Video Of The Day
Allu Arjun News: Telugu Superstar का सड़क से सदन तक विरोध