धार्मिकस्थल जा रहा 9 साल का बच्चा फायरिंग की चपेट में आया, इलाज के दौरान हुई मौत

परिजनों ने बताया कि अफरान अपने परिवार को दो अन्य सदस्य के साथ धर्मस्थल पर गया था. इसी दौरान वो फयरिंग की चपेट में आ गया.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
हमलों के बाद से, बड़े पैमाने पर सुरक्षा व्यवस्था किया गया है. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
श्रीनगर:

पुंछ जिले में हुए रहस्यमयी फायरिंग की घटना में घायल हुए नौ साल के बच्चे की शुक्रवार को जम्मू के एक अस्पताल में मौत हो गई. अफरान अहमद नामक बच्चा कल सुरनकोट इलाके में एक अज्ञात फायरिंग में घायल हो गया था.  

परिजनों ने बताया कि अफरान अपने परिवार को दो अन्य सदस्य के साथ धर्मस्थल पर गया था. इसी दौरान वो फयरिंग की चपेट में आ गया. घायल बच्चे को इलाज के लिए रजौरी स्थित अस्पताल में भर्ती करया गया था, जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए जम्मू मेडिकल कॉलेज लाया गया था. यहां आज उसकी मौत हो गई. 

पुलिस ने कहा कि पूरे मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. हालांकि, फायरिंग किसने की ये अभी भी स्पष्ट नहीं हो पाया है. गौरतलब है कि हाल ही में तीन हिंदू परिवारों पर हुए आतंकी हमले, जिसमें सात लोग मारे गए के बाद राजौरी-पुंछ पर सरकार की नजर है. 

हमलों के बाद से, बड़े पैमाने पर सुरक्षा व्यवस्था किया गया है और निगरानी समूहों को उन्नत हथियारों के साथ तैनात किया गया है.

यह भी पढ़ें -
"महिला ने खुद ही अपनी सीट पर किया पेशाब, मैंने नहीं किया", गिरफ्तार शख्स ने कोर्ट में कहा
"Hydel Project एक किलोमीटर दूर": जोशीमठ में जमीन धंसने के मामले पर एनटीपीसी

Featured Video Of The Day
Bihar Election 2025: बुलेट पर Rahul-Priyanka...माइलेज मिलेगा? | Tejashwi Yadav | Khabron Ki Khabar
Topics mentioned in this article