निक्‍की मर्डर केस: नया वीडियो, गैस सिलिंडर, दूसरी लड़की, दो कहानियां... जांच कर रही पुलिस भी हैरान!

पुलिस फिलहाल जिस नतीते पर पहुंची है, वो पूर्व में लगाए गए आरोपों से अलग दिख रहे हैं कि निक्की को उसके पति विपिन भाटी और ससुराल वालों ने आग लगाकर मार डाला. पुलिस निक्की की बहन कंचन के बयान की भी दोबारा जांच करेगी, जिसने कथित घटना का वीडियो बनाया था.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • निक्की भाटी दहेज हत्या मामले में पुलिस ने नए सिरे से जांच शुरू की है. कुछ सबूत दोबारा जांचे जा रहे हैं.
  • पुलिस ने CCTV फुटेज और नए वीडियो क्लिप्स की जांच की है और निक्की की बहन कंचन के बयान की दोबारा समीक्षा करेगी.
  • निक्की के पिता ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री से मामले में हस्तक्षेप कर विपिन को कड़ी सजा देने की मांग की है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Nikki Murder Case Top Updates: ग्रेटर नोएडा के चर्चित निक्की भाटी दहेज हत्या मामले में जांच के दौरान पुलिस के हाथ कई अहम सुराग लगे हैं. इस हत्‍याकांड में आरोपी पति विपिन के घर और आसपास से कई सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस के हाथ लगे हैं. उसके कमरे से ज्वलनशील पदार्थ बरामद होने और नए वीडियो क्लिप सामने आने के बाद पुलिस घटनाक्रम पर फिर से गौर कर रही है. एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने बुधवार को बताया कि निक्की के कमरे से मिले ज्वलनशील पदार्थ को फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है, जबकि घटना के सिलसिले में सार्वजनिक हुए कई छोटे वीडियो क्लिप को भी एकत्र कर उनकी जांच कर रही है.

कहां तक पहुंची जांच, किसका क्‍या कहना है? 

  1. अलग नतीजों पर ले जा रही जांच: पुलिस फिलहाल जिस नतीजे पर पहुंची है, वो पूर्व में लगाए गए इन आरोपों से अलग दिख रहे हैं कि निक्की को उसके पति विपिन भाटी और ससुराल वालों ने आग लगाकर मार डाला. पुलिस निक्की की बहन कंचन के बयान की भी दोबारा जांच करेगी, जिसने कथित घटना का वीडियो बनाया था, प्राथमिकी दर्ज कराई थी और मामले में हस्तक्षेप करने का दावा किया था. कंचन की शादी निक्की के देवर रोहित भाटी से हुई है.
  2. 'ये क्‍या कर लिया' वाले बयान का सच: अधिकारी ने कहा, 'शुरुआती पूछताछ के बाद नए वीडियो सामने आए हैं, जिनमें से एक वीडियो में सास झगड़े के दौरान निक्की और विपिन को अलग करती हुई दिखाई दे रही है और दूसरा वीडियो कथित तौर पर कंचन ने बनाया है जिसमें किसी को यह कहते हुए सुना जा सकता है, 'ये क्या कर लिया'. अब कंचन के बयान की दोबारा जांच की जाएगी.' उन्होंने कहा कि अब तक दोनों परिवारों के कई लोगों के बयान दर्ज किए जा चुके हैं.
  3. क्‍या घर से बाहर था विपिन? पुलिस सीसीटीवी कैमरे की फुटेज का विश्लेषण कर रही है, जिसमें विपिन घटना से कुछ मिनट पहले अपने घर के बाहर खड़ा दिखाई दे रहा है. इसके अलावा, पुलिस ग्रेटर नोएडा के जारचा इलाके में पिछले साल अक्टूबर में विपिन के खिलाफ दर्ज हमले के एक अलग मामले की भी जांच कर रही है.
  4. निक्‍की के परिवार पर भी दहेज उत्‍पीड़न के आरोप: इस केस में अब पीड़िता के परिवार पर दहेज उत्‍पीड़न के आरोप लगे हैं. निक्‍की की भाई रोहित पायला की पत्‍नी मीनाक्षी का आरोप है कि उनके ससुरालवालों ने भी दहेज उत्‍पीड़न किया. 2016 में हुई शादी में दहेज में एक सियाज कार दी थी, जिसे पायला परिवार ने 'अशुभ' बताकर बाद में बेच दिया. उन्होंने कथित तौर पर एक नई कार और कैश की मांग की थी. मांग पूरी नहीं होने पर मीनाक्षी को मायके भेज दिया. मामला पंचायत तक पहुंचा तो पंचायत ने शादी में खर्च हुए 35 लाख लौटाने को कहा या बहू को स्‍वीकार करने को. फिलहाल मीनाक्षी अलग रह रही है.
  5. विपिन की लाइफ में दूसरी महिला: विपिन और उसके सहयोगी तुषार के खिलाफ पिछले साल अक्टूबर में पास के आनंदपुर गांव की 21 वर्षीय प्रीति नामक महिला पर हमला करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई थी. दोनों पर जबरन महिला का फोन छीनने और जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप है. अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (ग्रेटर नोएडा) सुधीर कुमार ने कहा कि मामले की जांच जारी है और उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
  6. उस दिन गैस सिलिंडर फटा था: निक्की 21 अगस्त को सिरसा गांव में अपने घर में गंभीर रूप से झुलसी हुई अवस्था में पाई गई थी. दिल्ली में अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई थी. जिस निजी अस्पताल में निक्की को सबसे पहले भर्ती कराया गया था, वहां से प्राप्त एक नोट में उल्लेख किया गया था कि वह 'घर में गैस सिलेंडर फटने से गंभीर रूप से झुलस गई थी' और विपिन का चचेरा भाई देवेंद्र उसे गंभीर हालत में अस्पताल लेकर गया था.
  7. बिना दहेज के हुई थी शादी: निक्की की बड़ी बहन कंचन ने प्राथमिकी में आरोप लगाया कि विपिन, उसकी मां दया, पिता सतवीर और भाई रोहित ने निक्की को पीटने के बाद जानबूझकर आग लगा दी. कंचन ने आरोप लगाया कि 2016 में उनकी शादी 'बिना दहेज' के हुई थी लेकिन बाद में निक्की को कथित रूप से लगातार दहेज उत्पीड़न का सामना करना पड़ा.
  8. लगातार दहेज का आरोप: कंचन ने दावा किया कि उसके परिवार ने भाटी परिवार को पहले ही एक स्कॉर्पियो एसयूवी, एक मोटरसाइकिल और आभूषण दे दिए थे, फिर भी उन पर 36 लाख रुपये और एक लग्जरी कार देने का दबाव बनाया जा रहा था. विपिन ने 25 अगस्त को पुलिस हिरासत से भागने की कोशिश की थी, इस दौरान हुए एनकाउंटर में पुलिस की गोली उसके पैर में लगी थी.
  9. बार-बार पानी मांग रही थी निक्‍की: विपिन के चचेरे भाई देवेंद्र ने दावा किया कि वह विपिन के माता-पिता के साथ निक्की को अस्पताल ले गया था. देवेंद्र ने कहा कि वह बार-बार पानी मांग रही थी और कह रही थी कि उसे घुटन महसूस हो रही है. देवेंद्र ने घटना के समय विपिन के एक स्थानीय दुकान पर मौजूद होने की भी पुष्टि की.
  10. पिता भिखारी सिंह का दावा: निक्‍की के पिता भिखारी सिंह ने इन दावों को भी खारिज कर दिया कि उनकी बेटियों की सोशल मीडिया गतिविधियों की वजह से यह घटना हुई. उन्‍होंने जोर देकर कहा कि रील 'कारण नहीं है'. सिंह ने कहा कि उन्होंने बेटियों को अपना खर्च चलाने के वास्ते ब्यूटी पार्लर खोलने के लिए 1.5 लाख रुपये दिए थे.

निक्की और कंचन के पिता भिखारी सिंह ने विपिन के लिए 'कड़ी से कड़ी सजा' की मांग की है. उन्‍होंने प्रधानमंत्री मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इस मामले में हस्तक्षेप करने का आग्रह किया है.

बता दें कि विपिन भाटी और उसके परिवार के खिलाफ 22 अगस्त को कासना थाने में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 103(1) (हत्या), 115(2) (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना) समेत विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी.

Featured Video Of The Day
Monsoon 2025: देश में बाढ़-बारिश का कहर... रफ्तार में देखें तबाही की 50 बड़ी खबरें | Top 50 News