निक्की भाटी दहेज हत्या मामले में पुलिस ने नए सिरे से जांच शुरू की है. कुछ सबूत दोबारा जांचे जा रहे हैं. पुलिस ने CCTV फुटेज और नए वीडियो क्लिप्स की जांच की है और निक्की की बहन कंचन के बयान की दोबारा समीक्षा करेगी. निक्की के पिता ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री से मामले में हस्तक्षेप कर विपिन को कड़ी सजा देने की मांग की है.