चार घोड़ों पर दो सवार : निहंग सिखों ने 'बंदी छोड़ दिवस' पर दिखाए ऐसे-ऐसे करतब, देखें VIDEO

पंजाब के अमृतसर में शुक्रवार को बंदी छोड़ दिवस(Bandi Chhor Divas) मनाया गया. इस मौके पर निहंग सिखों ने घुड़सवारी की कलाबाजियां दिखाईं.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
अमृतसर में मनाया गया बंदी छोड़ दिवस
अमृतसर:

पंजाब के अमृतसर में शुक्रवार को बंदी छोड़ दिवस(Bandi Chhor Divas) मनाया गया. इस मौके पर निहंग सिखों ने घुड़सवारी की कलाबाजियां दिखाईं. इसको देखने के लिए काफी संख्या में लोग आये थे. इसका एक वीडियो न्यूज एजेंसी एएनआई ने जारी किया है. वीडियो में निहंग सिख घुड़सवारी का हुनर ​​दिखाते हुए दिख रहे हैं.

लड़की का पैसों से भरा पर्स ले उड़ा पक्षी, वीडियो देख हैरत में पड़े लोग

वीडियो में दिख रहा है कि कुछ सिख घोड़ों पर खड़े होकर सवारी कर रहे हैं और कुछ बैठ कर कलाबाजियां दिखा रहे हैं. वहीं भीड़ इनका उत्साह बढ़ा रही है. बता दें कि सिखों के छठे गुरु हरगोबिंद जी को ग्वालियर किले से रिहा किया गया था. उसी दिन को याद करते हुए बंदी छोड़ दिवस मनाया जाता है.

Featured Video Of The Day
Delhi में आयोजित Lehar Art Exhibition में छात्रों द्वारा बनाए गए पेंटिंग्स, फिल्म, मैगजीन की पेशकश