एनआईए इस जांच के तहत हुर्रियत कांफ्रेंस के कार्यालय को सील कर सकती है.
श्रीनगर:
आतंकवाद के वित्त पोषण से जुड़े एक मामले की जांच के सिलसिले में राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) की एक टीम रविवार को यहां राजबाग स्थित हुर्रियत कांफ्रेंस के कार्यालय पहुंची. अधिकारियों ने यह जानकारी मुहैया कराई. सूत्रों ने दावा किया कि एनआईए इस जांच के तहत हुर्रियत कांफ्रेंस के कार्यालय को सील कर सकती है.
हुर्रियत कांफ्रेंस 26 अलगाववादी संगठनों का एक समूह है. इसका गठन 1993 में किया गया था. सरकार द्वारा अलगाववादी संगठनों के खिलाफ कार्रवाई के बाद अगस्त 2019 से हुर्रियत कांफ्रेंस का राजबाग स्थित कार्यालय बंद है.
ये भी पढ़ें : Coronavirus : भारत में कोरोना के 109 नए मामले दर्ज, रिकवरी रेट 98.81 फीसदी
ये भी पढ़ें : "...बलात्कारियों को राहत मिल सकती है, लेकिन मेरे पति को नहीं" : नवजोत सिद्धू की पत्नी
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)Featured Video Of The Day
Udupi Man Tossed In Air: फटा टायर, हवा में उछल गया व्यक्ति, देखें दिल दहलाने वाला Viral Video