अंडरवर्ल्ड सरगना दाऊद से जुड़े गुर्गों के ठिकानों पर NIA का छापा, छोटा शकील के एक साथी को हिरासत में लिया

एनआईए की छापेमारी नागपाड़ा, गोरेगांव, बोरीवली, सांताक्रूज, मुंब्रा, भिंडी बाजार और अन्य स्थानों में इब्राहिम के सहयोगियों के ठिकानों चल रही है. एएनआई के मुताबिक, आतंकवाद निरोधी एजेंसी के छापे में कुछ हवाला ऑपरेटर के ठिकाने भी शामिल हैं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins

NIA ने आज सुबह मुंबई में डी कंपनी के गुर्गों के एक दर्जन ठिकानों पर छापा मारा है.

मुंबई:

मुंबई में अंडरवर्ल्ड सरगना दाऊद इब्राहिम (Underworld Don Dawood Ibrahim) और उसकी डी कम्पनी से जुड़े गुर्गों के कई ठिकानों पर नेशनल इन्वेस्टिगेटिव एजेंसी (NIA) की टीम ने छापा मारा है. समाचार एजेंसी ANI ने बताया है कि सोमवार सुबह मुंबई में एनआईए की छापेमारी नागपाड़ा, गोरेगांव, बोरीवली, सांताक्रूज, मुंब्रा, भिंडी बाजार और अन्य स्थानों में इब्राहिम के सहयोगियों के ठिकानों पर हुई है. एएनआई के मुताबिक, आतंकवाद निरोधी एजेंसी के छापे में कुछ हवाला ऑपरेटर के ठिकाने भी शामिल हैं.

इस छापेमारी के बाद एनआईए ने गैंगस्टर छोटा शकील के साथी सलीम कुरैशी उर्फ सलीम फ्रूट को हिरासत में ले लिया. एजेंसी ने इससे पहले भगौड़े अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के साथियों के खिलाफ मुंबई और पड़ोसी जिले ठाणे में 20 से अधिक जगहों पर छापेमारी की थी.

बिल्डर को धमकी देने के मामले में SC ने दाऊद इब्राहिम के भतीजे की जमानत अर्जी की खारिज

अधिकारियों के मुताबिक, एनआईए ने कुरैशी को उसके दक्षिण मुंबई के भिंडी बाजार इलाके स्थित घर से हिरासत में लिया. कुरैशी छोटा शकील की पत्नी की बहन का पति है.

Advertisement

केंद्रीय एजेंसी ने दाऊद इब्राहिम के साथियों के खिलाफ मुंबई के नागपाड़ा इलाके स्थित एक हाउसिंग सोसायटी, भिंडी बाजार, सांताक्रूज, माहिम और गोरेगांव के अलावा ठाणे के मुंब्रा तथा अन्य स्थानों पर छापेमारी की थी. अधिकारी ने बताया कि कई हवाला ऑपरेटर और मादक पदार्थ तस्करों के कथित तौर पर दाऊद इब्राहिम के साथ संबंध हैं.

Advertisement

इस साल फरवरी में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दाऊद इब्राहिम के खिलाफ दर्ज धन शोधन के एक मामले की जांच के दौरान कुरैशी से पूछताछ भी की थी.

Advertisement
Advertisement