ISIS मॉड्यूल के खिलाफ कर्नाटक, दिल्ली, महाराष्ट्र, झारखंड में NIA की छापेमारी

पिछले हफ्ते, केंद्रीय आतंकवाद विरोधी एजेंसी ने महाराष्ट्र में 40 से अधिक स्थानों पर छापेमारी की और 15 गिरफ्तारियां कीं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

NIA की छापेमारी

नई दिल्ली:

NIA Raids: आतंकवाद रोधी एजेंसी एनआईए ने आज सुबह आईएसआईएस नेटवर्क मामले में चार राज्यों में 19 स्थानों पर छापेमारी की. यह छापेमारी कर्नाटक में 11, झारखंड में चार, महाराष्ट्र में तीन और दिल्ली में एक जगह पर की गई. पिछले हफ्ते, केंद्रीय आतंकवाद विरोधी एजेंसी ने महाराष्ट्र में 40 से अधिक स्थानों पर छापेमारी की और 15 गिरफ्तारियां कीं. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में से एक आईएसआईएस मॉड्यूल का लीडर था.

आतंकवादी गतिविधियों में सक्रिय रूप से शामिल थे
छापेमारी के दौरान NIA ने बड़ी मात्रा में बेहिसाब नकदी, हथियार, धारदार औजार, सेंसटिव डॉक्यूमेंट्स और विभिन्न डिजिटल उपकरण बरामद किए. एनआईए अधिकारियों ने कहा कि आरोपी "विदेशी आकाओं" के निर्देश पर भारत में काम कर रहे थे और देश में आतंकवादी गतिविधियों में सक्रिय रूप से शामिल थे.

ये भी पढ़ें- Heavy Rain in Tamil Nadu: तमिलनाडु में भारी बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट, 4 जिलों में स्कूलों की छुट्टी

ये भी पढ़ें- उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी नफीस बिरयानी की जेल में मौत

Topics mentioned in this article