राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने आतंकी गतिविधियों से जुड़े एक मामले में शनिवार को जम्मू-कश्मीर, पंजाब और दिल्ली में 14 जगहों पर छापेमारी की. यह जानकारी एक अधिकारी ने दी. संघीय एजेंसी के एक प्रवक्ता ने कहा कि खालिस्तान लिबरेशन फोर्स, बब्बर खालसा इंटरनेशनल और इंटरनेशनल सिख यूथ फेडरेशन सहित प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों की आतंकी गतिविधियों के संबंध में मामला 20 अगस्त को एनआईए द्वारा स्वत: संज्ञान लेकर दर्ज किया गया था.
एनआईए ने कहा कि इस तरह की गतिविधियों में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पार से आतंकवादी सामान, जैसे हथियार, कारतूस और आईईडी की तस्करी शामिल है, जिसका इस्तेमाल देश के विभिन्न हिस्सों में सक्रिय आतंकी संगठनों और संगठित आपराधिक गिरोहों द्वारा बम विस्फोट और लक्षित हत्याओं जैसे आतंकवादी कृत्यों को अंजाम देने के लिए किया जाता है.
प्रवक्ता ने कहा कि छापे के दौरान डिजिटल उपकरण और दस्तावेज सहित अन्य सामग्री जब्त की गई है और आगे की जांच जारी है.