CAA Protest: NIA ने IIT गुवाहाटी के टीचर से दोबारा की पूछताछ

संशोधित नागरिकता कानून (CAA) के विरोध में पिछले साल प्रदर्शन के दौरान शहर में हुई हिंसा के संबंध में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT), गुवाहाटी के प्राध्यापक अरूपज्योति सैकिया से सोमवार को पूछताछ की.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
CAA के खिलाफ कई राज्यों में हिंसक प्रदर्शन हुए थे. (फाइल फोटो)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
NIA ने अरूपज्योति सैकिया से फिर की पूछताछ
IIT गुवाहाटी में इतिहास के टीचर हैं सैकिया
CAA के खिलाफ कई राज्यों में हुए थे हिंसक प्रदर्शन
गुवाहाटी:

संशोधित नागरिकता कानून (CAA) के विरोध में पिछले साल प्रदर्शन के दौरान शहर में हुई हिंसा के संबंध में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT), गुवाहाटी के प्राध्यापक अरूपज्योति सैकिया से सोमवार को पूछताछ की. पिछले तीन दिनों में एजेंसी ने सैकिया से दूसरी बार पूछताछ की है. इतना ही नहीं, NIA ने सैकिया को मंगलवार को फिर से पूछताछ के लिए बुलाया है.

CAA के खिलाफ हुए प्रदर्शन के दौरान हिंसा भड़काने के आरोप में लखनऊ पुलिस ने PFI के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया

सैकिया आईआईटी गुवाहाटी में इतिहास के प्राध्यापक हैं. NIA के एक अधिकारी ने सैकिया से पूछताछ किए जाने की पुष्टि की. सैकिया के वकील शांतनु बोरठाकुर ने कहा, 'सोमवार को सैकिया से चार घंटे तक पूछताछ की गई. NIA उनसे अखिल गोगोई के मामले में प्रत्यक्षदर्शी के रूप में पूछताछ कर रही है. उन्हें मंगलवार को पूर्वाह्न 11 बजे फिर से पेश होने को कहा गया है.'

VIDEO: CAA के विरोध में बैठक, मीटिंग से पहले बिखरी विपक्षी एकता

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
India Pakistan Ceasefire पर PM Modi की High Level Meeting, युद्धविराम उल्लंघन पर सरकार लेगी एक्शन?
Topics mentioned in this article