NIA ने कनाडा में रह रहे प्रतिबंधित आतंकवादी के दो प्रमुख सहयोगियों को किया गिरफ्तार

मूल रूप से पंजाब के रहने वाले मनप्रीत और मनदीप फिलीपीन के मनीला में रह रहे थे और एनआईए की एक टीम ने उन्हें यहां इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) हवाई अड्डे पर गिरफ्तार कर लिया.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर

नई दिल्ली: कनाडा में रह रहे 'प्रतिबंधित आतंकवादी' अर्श डाला के दो प्रमुख सहयोगियों को शुक्रवार को फिलीपीन से दिल्ली हवाई अड्डे पर पहुंचने के तुरंत बाद गिरफ्तार कर लिया गया. राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने यह जानकारी दी. एनआईए के एक प्रवक्ता ने बताया कि मनप्रीत सिंह उर्फ 'पीता' और मनदीप सिंह अर्श कनाडा में रह रहे डाला के करीबी गुर्गे थे तथा उनके खिलाफ धमकी एवं आतंकवाद के वित्तपोषण सहित आतंकवादी कृत्यों को अंजाम देने के लिए गैर-जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी किए गए थे.

मूल रूप से पंजाब के रहने वाले मनप्रीत और मनदीप फिलीपीन के मनीला में रह रहे थे और एनआईए की एक टीम ने उन्हें यहां इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) हवाई अड्डे पर गिरफ्तार कर लिया.

एनआईए के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘जांच से पता चला था कि आरोपियों ने प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन खालिस्तान टाइगर फोर्स (केटीएफ) के लिए धन जुटाने के वास्ते आपराधिक साजिश रची थी. वे सीमा पार से केटीएफ के लिए हथियारों, गोला-बारूद और विस्फोटकों की तस्करी में भी शामिल थे.''

ये भी पढ़ें:-
Exclusive : ''नॉर्थ ईस्ट का विकास बढ़ा और बाकी भारत पर विश्वास बढ़ा'' - असम CM हिमंता बिस्वा सरमा
"डर लग रहा है, तुम जल्दी आओ..": जादवपुर के छात्र ने गिरने से एक घंटे पहले मां से कहा था

Featured Video Of The Day
Voter Adhikar Yatra में शामिल Akhilesh का BJP पर हमला 'अवध से हमने हटाया..अब मगध से भी हटेगी बीजेपी'
Topics mentioned in this article