भाजयुमो नेता प्रवीण नेत्तारू की हत्या में NIA की बड़ी कामयाबी, 2 साल से फरार आरोपी कतर से लौटते ही दबोचा

कर्नाटक में 26 जुलाई 2022 को भाजपा युवा मोर्चा के नेता प्रवीण नेत्तारू की पीएफआई के सदस्यों ने धारदार हथियारों से हत्या कर दी थी. यह हत्या एक साजिश के तहत की गई थी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
भाजपा युवा मोर्चा के सदस्य प्रवीण नेत्तारू की 26 जुलाई 2022 को हत्या कर दी गई थी.
File Photo
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • कर्नाटक में भाजयुमो नेता प्रवीण नेत्तारू की 26 जुलाई 2022 को हत्या कर दी गई थी.
  • पीएफआई के सदस्यों ने धारदार हथियारों से प्रवीण की हत्या की थी ताकि तनाव फैले.
  • प्रवीण नेत्तारू हत्याकांड के प्रमुख आरोपी अब्दुल रहमान को एनआईए ने गिरफ्तार किया है.
  • उस पर 4 लाख रुपये का इनाम घोषित था और वह एनआईए की मोस्ट वांटेड लिस्ट में था.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले में भाजपा युवा मोर्चा के नेता प्रवीण नेत्तारू हत्याकांड की जांच में बड़ी कामयाबी मिली है. एनआईए ने इस मामले में दो साल से फरार चल रहे एक अहम आरोपी अब्दुल रहमान को गिरफ्तार कर लिया है. अब्दुल रहमान को कतर से भारत लौटते वक्त केरल के कन्नूर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर दबोचा गया.

अब्दुल रहमान पर 4 लाख रुपये का इनाम घोषित था. वह एनआईए की मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल था. एनआईए की जांच में सामने आया है कि अब्दुल रहमान ने पीएफआई नेताओं के इशारे पर प्रवीण की हत्या में शामिल मुख्य हमलावरों और अन्य आरोपियों को शरण दी थी. हमलावरों की गिरफ्तारी के बाद वह कतर भाग गया था.

एनआईए ने इस साल अप्रैल में अब्दुल रहमान समेत कुल 4 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी. दो अन्य आरोपी फरार थे. इस केस में अब तक कुल 28 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दायर हो चुकी है. एनआईए ने 6 फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए इनाम भी घोषित किया है.

पुलिस के मुताबिक, कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले के सुल्या तालुक के बेल्लारे गांव में 26 जुलाई 2022 को भाजपा युवा मोर्चा के सदस्य प्रवीण नेत्तारू की पीएफआई के सदस्यों ने धारदार हथियारों से हत्या कर दी थी. यह हत्या एक साजिश के तहत की गई थी ताकि समाज में डर फैलाया जा सके और सांप्रदायिक तनाव पैदा किया जा सके.

एनआईए ने 4 अगस्त 2022 को यह केस दर्ज किया था. अब एनआईए की टीम ने कतर से लौटे एक और फरार आरोपी को पकड़कर इस हाई प्रोफाइल केस की जांच को और मजबूत कर दिया है. अब बाकी फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है.

Featured Video Of The Day
Nowgam Blast: कैसे हुआ भयानक विस्फोट, इस धमाके के पीछे कौन ? | Ground Report | Jammu Kashmir
Topics mentioned in this article