कर्नाटक में भाजयुमो नेता प्रवीण नेत्तारू की 26 जुलाई 2022 को हत्या कर दी गई थी. पीएफआई के सदस्यों ने धारदार हथियारों से प्रवीण की हत्या की थी ताकि तनाव फैले. प्रवीण नेत्तारू हत्याकांड के प्रमुख आरोपी अब्दुल रहमान को एनआईए ने गिरफ्तार किया है. उस पर 4 लाख रुपये का इनाम घोषित था और वह एनआईए की मोस्ट वांटेड लिस्ट में था.