झालावाड़ में स्कूल इमारत गिरने का NHRC ने लिया संज्ञान, राजस्थान सरकार को जारी किया नोटिस

राजस्थान के झालावाड़ में हुए स्कूल हादसे ने सभी को झकझोर कर रख दिया है. झालावाड़ स्कूल हादसे के बाद प्रशासन और शिक्षा विभाग के अधिकारी अलर्ट हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
झालावाड़ स्‍कूल हादसे में राजस्‍थान के मुख्य सचिव को NHRC का नोटिस
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • झालावाड़ जिले के पिपलौदी गांव में एक सरकारी प्राइमरी स्कूल की इमारत गिरने से सात बच्चों की मौत हो गई थी.
  • राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने घटना पर स्वत: संज्ञान लेते हुए मुख्य सचिव और पुलिस अधीक्षक को नोटिस जारी किया.
  • स्थानीय निवासियों ने स्कूल भवन की जर्जर स्थिति प्रशासन को कई बार सूचित किया था लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्‍ली:

राजस्थान के झालावाड़ जिले के पिपलौदी गांव में एक सरकारी प्राइमरी स्कूल की इमारत शुक्रवार सुबह गिर गयी थी. इस दर्दनाक हादसे में सात बच्चों की मौत हो गयी थी और कई घायल हुए थे. अब इस घटना पर एक मीडिया रिपोर्ट का स्वत: संज्ञान लेते हुए राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (National Human Rights Commission) ने राजस्थान के मुख्य सचिव और झालावाड़ के पुलिस अधीक्षक को नोटिस जारी कर दो सप्ताह के अंदर इस हादसे पर एक विस्तृत रिपोर्ट मांगी है.

मानवाधिकार उल्लंघन का गंभीर विषय 

राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग की तरफ से जारी एक रिलीज़ के मुताबिक, 'प्रशासन की लापरवाही का हवाला देते हुए स्थानीय निवासियों ने जिला अधिकारियों को स्कूल भवन की जर्जर स्थिति के बारे में सूचित किया था, लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई.' आयोग (NHRC) ने शनिवार शाम को जारी मीडिया रिलीज़ में कहा, 'अगर मीडिया की खबरों में सच्चाई है, तो यह मानवाधिकार उल्लंघन का गंभीर विषय बनता है. इसलिए, आयोग ने राजस्थान सरकार के मुख्य सचिव और झालावाड़ के पुलिस अधीक्षक को नोटिस जारी किया है, जिसमें दो सप्ताह के भीतर मामले पर विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई है.'

CM भजनलाल शर्मा ने दिये हैं जांच के आदेश 

राजस्थान के मुख्य सचिव और झालावाड़ के पुलिस अधीक्षक की रिपोर्ट में इस हादसे में घायल हुए 28 विद्यार्थियों के स्वास्थ्य की ताज़ा स्थिति के साथ-साथ मृतकों के परिजनों को दिए गए मुआवज़ा की जानकारी शामिल किये जाने की संभावना है. राजस्थान में भजनलाल शर्मा सरकार ने हादसे के बाद घटना के जांच के आदेश दिए हैं और पांच शिक्षकों की ससपेंड कर दिया है.
 

Advertisement

राजस्थान के झालावाड़ में हुए स्कूल हादसे ने सभी को झकझोर कर रख दिया है. झालावाड़ स्कूल हादसे के बाद प्रशासन और शिक्षा विभाग के अधिकारी अलर्ट हैं. जोधपुर में भी कई सरकारी स्कूलों की हालत जर्जर है. स्कूल भवन के गिरने की आशंका हर समय बनी रहती है. बारिश के दिनों में छतें टपकती हैं. वहीं, कई जगहों पर जमीन भी धंसने लगी है. सरकारी स्कूल अध्यापिका मीनाक्षी ने आईएएनएस को बताया कि उनके स्कूल की हालत बहुत खराब है. दीवारों पर दरारें हैं और भवन जर्जर हो चुके हैं. प्रशासन को पत्र लिखकर कई बार स्कूल की हालत से अवगत कराया गया, लेकिन इसे सिर्फ नजरअंदाज किया गया. यहां पर कभी भी झालावाड़ स्कूल की तरह हादसा हो सकता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Midtown Manhattan Shooting: America के मैनहट्टन में गोलीबारी, 4 लोगों की मौत | NYPD | BREAKING