NHRC ने आश्रय गृह में रहने वालों की दुर्दशा पर दिल्ली सरकार को नोटिस जारी किया

एनएचआरसी ने कहा कि उसने आश्रय गृह में रह रहे लोगों की दुर्दशा संबंधी मीडिया रिपोर्ट का स्वत: संज्ञान लिया है. उसने कहा, "ऐसा बताया गया है कि सरकार द्वारा खाद्य सामग्री की आपूर्ति रोके जाने के कारण उन्हें भोजन नहीं मिल पा रहा है."

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
NHRC ने कहा कि यह सुनिश्चित करना राज्य का कर्तव्य है कि आश्रय गृह में कोई व्यक्ति भूखा न रहे.
नई दिल्‍ली:

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (National Human Rights Commission) ने यहां निजामुद्दीन इलाके के एक आश्रय गृह में रह रहे लोगों की कथित दुर्दशा को लेकर दिल्ली सरकार को एक नोटिस भेजा है. अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी. एनएचआरसी ने एक बयान में बताया कि उसने अपने महानिदेशक (जांच) से भी कहा है कि वह एक पुलिस उपाधीक्षक की अध्यक्षता में एक टीम नियुक्त करें, जो मामले की मौके पर जाकर तथ्यान्वेषी जांच करे और उसे रिपोर्ट सौंपे. आयोग ने कहा कि यदि इस संबंधी एक मीडिया रिपोर्ट सही है, तो उसमें दी गई जानकारी इस आश्रय गृहों में रहे रहे असहाय लोगों के मानवाधिकारों के उल्लंघन का एक गंभीर मुद्दा है. 

एनएचआरसी ने कहा कि उसने आश्रय गृह में रह रहे लोगों की दुर्दशा संबंधी मीडिया रिपोर्ट का स्वत: संज्ञान लिया है. उसने कहा, "ऐसा बताया गया है कि सरकार द्वारा खाद्य सामग्री की आपूर्ति रोके जाने के कारण उन्हें भोजन नहीं मिल पा रहा है."

आयोग ने कहा कि यह सुनिश्चित करना राज्य का कर्तव्य है कि आश्रय गृह में कोई व्यक्ति एक दिन भी भूखा न रहे. 

Advertisement

बयान में बताया कि आयोग ने दिल्ली के मुख्य सचिव को एक नोटिस जारी कर आश्रय गृह में खाद्य आपूर्ति की वर्तमान स्थिति और वहां रह रहे लोगों, विशेष रूप से बच्चों, बीमार और बुजुर्गों की स्वास्थ्य स्थिति पर एक सप्ताह के भीतर एक विस्तृत रिपोर्ट देने को कहा है. 

Advertisement

बयान में कहा गया है कि मीडिया में 28 अप्रैल को प्रकाशित एक खबर के अनुसार, आश्रय गृह में करीब 500 लोग रहते हैं. उनमें से कुछ अपने छोटे बच्चों के साथ रहते हैं और उनके लिए एक वक्त के भोजन की व्यवस्था भी नहीं कर सकते. 

Advertisement

ये भी पढ़ें :

* दिल्‍ली : तुगलकाबाद में अतिक्रमण विरोधी अभियान पर रोक लगाने से सुप्रीम कोर्ट का इनकार
* Rains Memes: 'प्रोग्राम में थोड़ा चेंज रखने का' दिल्ली-NCR की भारी बारिश ने ट्विटर पर ला दी मीम्स की बाढ़
* केजरीवाल के घर के नवीनीकरण को लेकर उपराज्यपाल का रिपोर्ट मांगना असंवैधानिक : आतिशी

Advertisement
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
UP के Pilibhit में हुई मुठभेड़ में तीन आतंकी ढेर, Gurdaspur थाने पर हाल में फेंका था बम | BREAKING