दिल्ली के प्रशांत विहार में PVR के पास धमाका, जांच एजेंसी की कई टीम मौके पर

पुलिस ने बताया कि विस्फोट से, पास में खड़े एक तिपहिया वाहन के चालक को मामूली चोटें आई हैं. पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
नई दिल्ली:

दिल्ली के प्रशांत विहार इलाके में धमाके (Delhi Prashant Vihar Blast) की खबर आ रही है. जानकारी के मुताबिक ये धमाका पीवीआर (PVR) के पास हुआ. इस बारे में दिल्ली पुलिस को जानकारी दे दी गई है. फिलहाल पुलिस इस धमाके को वेरिफाई करने में लगी है. फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर मौजूद है. बताया जा रहा है कि पीवीआर के पास बंसी स्वीट्स के सामने से 11 बजकर 48 मिनट पर पुलिस को इस धमाके के बारे में एक कॉल मिली.

दूर तक सुनाई दी धमाके की आवाज

लोगों ने बताया कि इस धमाके की आवाज काफी दूर तक सुनी गई.  इस धमाके से जुड़ी तमाम जानकारी बेहद शुरुआती है, थोड़ी वक्त में धमाके से जुड़ी और चीजें साफ हो जाएगी. जिसका इंतजार किया जा रहा है. पुलिस फिलहाल ये पता लगाने में जुटी है कि ये धमाका किस वजह से हुआ. पुलिस मौके पर मौजूद है.

पिछले दिनों रोहिणी में हुआ था ब्लास्ट

इससे पहले दिल्ली के रोहिणी के प्रशांत विहार इलाके में रविवार को सीआरपीएफ स्कूल की दीवार में एक हाई इंटेंसिटी का बम धमाका हुआ था. ये इतना जोरदार था कि कई किलोमीटर तक दुकानों और मकानों के टाइल्स और शीशे टूट गए थे. हालांकि गनीमत ये रही कि ये ब्लास्ट सुबह उस वक्त हुआ, जब वहां लोग मौजूद नहीं थे. जिसके बाद एनआईए समेत शीर्ष जांच एजेंसियां इस विस्फोट के सुरागों को पता लगाने में जुटी हुई हैं. 

प्रशांत विहार में धमाके की जगह NSG की टीम मौजूद. धमाके वाली जगह से NSG की फॉरेंसिक टीम सैंपल इकठ्ठा करने में जुटी है. रिपोर्ट के मुताबिक, इस बार हुआ धमाका 20 अक्टूबर को हुए धमाके से मेल खाता है. ये धमाका भी पहले की तरह लो इंटेंसिटी का था. दोनों धमाके एक ही इलाके प्रशांत विहार में हुए. एक्सपर्ट के मुताबिक,  इस धमाके में भी सफेद पाउडर का इस्तेमाल किया गया.

पहला धमाका सीआरपीएफ स्कूल की दीवार के नीचे हुआ था और ये धमाका दिल्ली पुलिस के क्राइम ब्रांच दफ़्तर के बेहद नज़दीक यानी महज दस कदम पर हुआ.

सूत्रो की मानें तो पहले हुए धमाके में जो सफेद पाउडर मौके से बरामद हुआ उसमें Hydrogen peroxide डाईडोजन पेरोक्साइड, Borate बोरेट, नाइट्रेट शामिल था. ये तीनों केमिकल भी मिक्स थे. 

ये पाउडर आमतौर पर माइनिंग में भी इस्तेमाल होते है ब्यूटी प्रोडक्ट में भी इनका इस्तेमाल होता है. हैरानी की बात ये कि फिर से एक ही इलाके में एक जैसे धमाके के पीछे क्या मकसद हो सकता है.

पूरी मामला समझिए

दिल्ली में रोहिणी के प्रशांत विहार इलाके में ‘पीवीआर मल्टीप्लेक्स' के पास बृहस्पतिवार को कम तीव्रता का धमाका हुआ. दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि विस्फोट से, पास में खड़े एक तिपहिया वाहन के चालक को मामूली चोटें आई हैं. पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है.

दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘हमें सुबह 11 बजकर 48 मिनट पर प्रशांत विहार इलाके में धमाके की सूचना मिली. हमने दमकल की चार गाड़ियों को मौके लिए रवाना कर दिया. हमारी टीम बाकी जानकारी जुटा रही हैं.''

पुलिस ने एक बयान में बताया कि पुलिस नियंत्रण कक्ष (पीसीआर) इकाई को प्रशांत विहार इलाके में बम जैसे धमाके की सूचना मिली. बम निरोधक दस्ता, श्वान दस्ता, स्थानीय पुलिस बल और दिल्ली अग्निशमन सेवा घटनास्थल पर मौजूद हैं.

Advertisement

पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह धमाका भी वैसा ही है जैसा कि पिछले माह प्रशांत विहार में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) स्कूल की चारदीवारी के पास हुआ था. सूत्र ने कहा, ‘‘लेकिन यह बेहद कम तीव्रता का धमाका था जो मिठाई की दुकान के सामने हुआ. हम अभी दोनों मामलों को एक साथ जोड़ नहीं सकते.''

अतिरिक्त पुलिस आयुक्त राजीव रंजन समेत वरिष्ठ पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. पिछले माह 20 अक्टूबर को रोहिणी के प्रशांत विहार इलाके में सीआरपीएफ स्कूल की दीवार के पास जोरदार धमाका हुआ था.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Weather Update: Delhi में ठंड-कोहरे का Double Attack! लगातार तीसरे दिन Flight-Train Operation पर असर
Topics mentioned in this article